1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील में डिस्को में आग, ढाई सौ मरे

२७ जनवरी २०१३

ब्राजील के सांता मारिया शहर में शनिवार की शाम डिस्को "किस" में मौज मस्ती की शाम होनी थी, लेकिन 200 से ज्यादा लोगों के लिए यह मौत से चुम्बन की रात साबित हुई.

https://p.dw.com/p/17SN9
तस्वीर: Reuters

डिस्को में लगी आग में मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. दमकल अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी वाले शहर सांता मारिया में लगी आग में कम से कम 245 लोगों के मरने की बात कही है. पुलिस के मेजर क्लेबर्सन ब्रेडा के अनुसार यह क्लब में मरने वालों की कुल तादाद है. इसके अलावा 48 लोग घायल भी हैं.

आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार आग रविवार को करीब ढ़ाई बजे तड़के एक पायरोतकनीकी शो के बाद लगी. यह एक म्यूजिक शो का हिस्सा था. इस शो के दौरान छत में लगे साउंडप्रूफ फोम में आग लग गई. उससे अत्यंत जहरीली गैस पैदा हुई. लोग घबरा कर भागे लेकिन अधिकांश लोग दरवाजे तक नहीं पहुंच सके. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लोगों के भागने के लिए दरवाजा बहुत छोटा था. दमकल अधिकारियों के अनुसार बहुत से लोग दब कर मरे, लेकिन ज्यादातर लोग दम घुटने की वजह से मरे.

27.01.2013 Karte online Brasilien Santa Maria Eng

मौके पर हालत अभी भी साफ नहीं है. सबकुछ बहुत ही अव्यवस्थित है. टीवी रिपोर्टों के अनुसार फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने और बचाव के लिए दीवार में बड़ा सा छेद किया है. दमकल कर्मी मोसेस दा सिल्वा ने कहा है कि 40 साल की नौकरी में उन्होंने कभी ऐसी दुर्घटना नहीं देखी है. अपने परिजनों के बारे में खबर पाने के लिए सैकड़ों लोग डिस्को के बाहर इंतजार कर रहे थे.

प्रांत के गवर्नर टारसो जेनरो ने ट्वीट किया है कि अधिकारी जरूरी कदम उठा रहे हैं. जल्द ही वे सांता मारिया पहुंच रहे हैं. डिस्को की क्षमता 2000 थी. दुर्घटना के समय कितने लोग डिस्को में थे यह पता नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के समय लोगों की संख्या 1000 से 2000 के बीच रही होगी. दुर्घटना के समय छात्र वहां पार्टी कर रहे थे.

Brasilien Santa Maria Brand Diskothek
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

सांता मारिया ब्राजील के दक्षिण में स्थित प्रांत रियो ग्रादे दो सूल में है. पौने तीन लाख की आबादी वाला यह शहर पोर्टो अलेग्रे से 300 किलोमीटर दूर है. यहां देश के सबसे बड़े सरकारी यूनिवर्सिटी में से एक है. यूनिवर्सिटी और सैनिक चौकी होने के कारण शहर में युवा लोगों की खासी तादाद है.

ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ चिली का दौरा रद्द कर वापस देश लौट आई हैं. वे चिली में लैटिन अमेरिकी और कैरिबिक देशों के संगठन सेलाक और यूरोपीय संघ के 27 देशों की शिखर भेंट में हिस्सा ले रही थीं.

एमजे/आईबी (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी