1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिक देशों की बैठकः विवाद और विकल्प

१५ अप्रैल २०१०

ब्रिक देश, यानी ब्राज़ील, भारत, चीन और रूस के प्रतिनिधि गुरुवार को ब्राज़ील का राजधानी ब्राज़ीलिया में मिल रहे हैं. ब्रिक शिखर सम्मेलन में अहम मुद्दों, विवादों और देशों में आपसी संबंधों पर एक झलक...

https://p.dw.com/p/MwVg
तस्वीर: AP

2001 में निवेश बैंक गोल्ड़मैन सैक्स के अर्थशास्त्री जिम ओनील ने चार देशों को पहली बार एक साथ 'ब्रिक' कह कर संबोधित किया था. भारत, ब्राज़ील, चीन और रूस विश्व की सबसे प्रभावशाली अर्थव्यवस्थाओं में गिने जाते हैं. विश्व की 40 प्रतिशत जनसंख्या इन देशों में रहती है और ये देश विश्व आर्थिक उत्पाद में 20 प्रतिशत का योगदान देते हैं.

Symbolbild BRIC Staaten
ब्रिक देशतस्वीर: DW

माना जा रहा है कि ब्रिक देश इस सम्मेलन में आईएमएफ़ औऱ विश्व बैंक जैसी संस्थाओं में और भागीदारी की मांग करेंगे. साथ ही आपसी व्यापार को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी. भारतीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ब्रिक देशों में साझेदारी बढ़ने से विश्व के अन्य आर्थिक तौर पर बड़े देशों को चुनौती दी जा सकेगी.

चीन और ब्राज़ील शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

चारों देशों में बढ़ती साझेदारी के बावजूद चीन नहीं चाहता कि ब्रिक गुट वॉशिंगटन को चुनौती दे. चीन के उप विदेश मंत्री सियू तियांकाई का कहना है, "हम आपसी मदद के लिए साथ आए हैं, बाकी देशों से विवाद पैदा करने के लिए नहीं."

18.07.2006 projekt zukunft fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 16.17.18/04 और कोड 6279 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें 0091 9967354007 पर.तस्वीर: DW-TV

कार्नेगी एंडाउमेंट संस्थान के यूरी दादुश कहते हैं कि ब्रिक देश भले ही पश्चिमी देशों और जापान की आर्थिक ताक़त को संतुलित करने के लिए साथ आए हों, लेकिन वे एक राजनीतिक गठबंधन का रूप नहीं ले सकते. दादुश का मानना है कि चारों देश की मांगे और इच्छाएं अलग हैं और इन देशों को कई चीज़े एक दूसरे से विभाजित करती हैं.

मिसाल के तौर पर चीन और भारत के बीच सीमाओं को लेकर विवाद है तो चीन और रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता के लिए ब्राज़ील और भारत की मांग का समर्थन नहीं करते हैं.

जर्मन अंतरराष्ट्रीय मामलों के इंस्चिच्यूट के श्टेफान माएर तो इस बात को भी गंभीरता से लेते हैं कि चीन और रूस में सरकार काफी शक्तिशाली है और उसका नियंत्रण भी ज़्यादा माना जाता है जबकि भारत और ब्राज़ील में लोकतांत्रिक प्रणाली है.

रिपोर्टः सारा बर्निंग/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़