1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटिश मंत्री ने की बैंक मैनेजर की आलोचना

४ अप्रैल २०१०

आर्थिक और वित्तीय संकट में बैंकों की भूमिका की समीक्षा के बीच ब्रिटेन की सरकार ने देश के प्रमुख बैंक बारक्लेज़ के इन्वेस्टमेंट बैंकर की करोड़ों की आय की आलोचना की है.

https://p.dw.com/p/MmpM
बॉब डायमंड की आय विवादों के घेरे मेंतस्वीर: AP

बारक्लेज़ के मैनेजर बॉब डायमंड को 2009 में लगभग सवा छह करोड़ पाउंड वेतन मिला. वे बैंक की इंवेस्टमेंट बैंकिंग शाखा के प्रमुख हैं. ब्रिटिश वाणिज्य मंत्री पीटर मेंडलसन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है, "उन्होंने यह धन अर्जित नहीं किया है. उन्होंने सवा छह कोरड़ पाउंड किसी कारोबार के निर्माण के लिए नहीं पाया है, न किसी मूल्य के निर्माण के लिए, न ही किसी दीर्घकालीन आर्थिक ताक़त के विकास के लिए."

Peter Mandelson
मेंडलसन ब्रिटेन सरकार में नंबर दो हैंतस्वीर: AP

आम तौर पर प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की लेबर सरकार बैंक के उच्चाधिकारियों पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करती. लेकिन ब्रिटेन में मई में संसदीय चुनाव हो रहे हैं और डायमंड का वेतन न सिर्फ़ अखबारों में सुर्खियों में है बल्कि विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी उसकी आलोचना की है. जनमत सर्वेक्षणों में कंजरवेटिव पार्टी लेबर पार्टी से आगे चल रही है.

अखबारों में कहा गया था कि डायमंड को 63 मिलियन पाउंड मिले हैं, लेकिन बारक्लेज़ बैंक ने इसका खंडन किया था और कहा था कि उन्हें सिर्फ़ ढ़ाई लाख पाउंड का वेतन मिला है तथा 2009 में उन्हें कोई बोनस भी नहीं मिला है. बैंक ने कहा था कि डायमंड की आय में पिछले सालों के शेयर ऑप्शन और बारक्लेज़ के उपक्रम में हिस्सेदारी की बिक्री से मिला 27 मिलियन भी शामिल है.

इस स्पष्टीकरण के बावजूद ब्रिटिश सरकार के नम्बर दो मेंडलसन ने अपनी टिप्पणी में 63 मिलियन का ज़िक्र करते हुए दैनिक टाइम्स से कहा, "यदि आप बॉब डायमंड को देखें, जिंहे 63 मिलियन पाउंड मिला है, तो यह मेरे लिए बैंकों के कारोबार का स्वीकार न किया जाने वाला चेहरा है."

बारक्लेज़ ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और उसने 2009 में यूरोप के किसी दूसरे बैंक से अधिक मुनाफ़ा कमाया है. कर अदायगी से पहले उसका मुनाफ़ा 13 अरब यूरो था जो जर्मनी के डॉयचे बैंक का दुगुना था. बारक्लेज़ बैंक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत वित्तीय संकट का सामना करने के लिए कोई सरकारी मदद नहीं ली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन