1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन की हर तीसरी कामकाजी महिला चला रही है घर

२९ अक्टूबर २०१०

कोई यकीन करे या नहीं पर यह सच है कि ब्रिटेन की हर तीसरी कामकाजी महिला अपने पति से ज्यादा पैसे कमा रही है और उसका घर उसी की कमाई से चल रहा है.

https://p.dw.com/p/Prtl
महिलाओं पर दारोमदारतस्वीर: AP

कार का इंश्योरेंस करने वाली एक कंपनी के सर्वे में यह बात सामने आई है कि कामकाजी महिलाओं में 29 फीसदी ऐसी हैं जो अपने पतियों के मुकाबले ज्यादा पैसा कमाती हैं. एक और सच्चाई यह भी है कि ब्रिटेन के 44 फीसदी मर्द आराम से घर पर बैठ कर परिवार की देख रेख करना चाहते हैं और पैसा कमाने का काम उनकी बीवियां करेंगी. करीब 1000 लोगों से बातचीत के आधार पर किए सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे में मर्द और औरत दोनों से बात की गई.

सर्वे में यह भी सामने आया है कि 86 फीसदी मर्दों को इस बात से कोई तकलीफ नहीं कि उनकी बीवियां उनसे ज्यादा कमाती हैं. इसके साथ ही 54 फीसदी मर्द ऐसे हैं जो अपनी बीवियों के करियर को आगे बढ़ाने के लिए खुद अपनी नौकरी या काम छोड़ कर घर पर बैठने को भी तैयार हैं.

इस सर्वे से पता चला है कि ब्रिटेन में 10 लाख से ज्यादा कामकाजी महिलाएं ऐसी हैं जिनके लिए उनका करियर उनके परिवार से ज्यादा बड़ा है.

अब तक के ज्यादातर सर्वेक्षणों में दिखी तस्वीर इससे उल्टी थी. नौकरी करने वाली महिलाओं की तादाद बढ़ने के बावजूद घरेलू कामकाज की जिम्मेदारी में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया था. पर अब तस्वीर बदल रही है. कम से कम ब्रिटेन ने तो बदली तस्वीर की झलक दिखा ही दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें