1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के राजकुमारों में किस बात का झगड़ा है?

२१ अक्टूबर २०१९

राजकुमारी डायना के छोटे बेटे प्रिंस हैरी ने माना है कि उनके और बड़े भाई प्रिंस विलियम के 'रास्ते अब अलग हैं.' उन्होंने कहा है कि उनके रिश्तों में 'अच्छे दिन' और 'बुरे दिन' रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3RerS
Baseball Major League New York Yankees -  Boston Red Sox
तस्वीर: picture-alliance/newscom/M. Thomas

बीते कुछ महीनों में ब्रिटेन के टेब्लॉयडों में दोनों भाइयों और उनकी बीवियों के कथित झगड़ों की खबरें आती रही हैं. पहली बार प्रिंस हैरी ने यह स्वीकार किया है कि उनके और बड़े भाई विलियम के बीच विवाद है. आईटीवी को दिए एक इंटरव्यू में हैरी ने कहा है कि हाई प्रोफाइल भूमिका और परिवार पर दबाव की वजह से 'अनिवार्य रूप से कुछ चीजें' होती रहती हैं.

Symbolbild: Meghan kritisiert Journalisten
मेगन मार्केलतस्वीर: picture-alliance/Cover Images

हैरी हाल ही में पत्नी मेगन मार्केल के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गए थे. यह इंटरव्यू उसी दौरान रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने कहा है, "हम भाई हैं और हमेशा भाई रहेंगे. फिलहाल हम निश्चित रुप से अलग रास्तों पर हैं लेकिन मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा और मैं जानता हूं कि वह मेरे लिए रहेगा. हम पहले की तरह अब नहीं मिलते क्योंकि हम व्यस्त रहते हैं, मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. ज्यादातर बातें जो कही जाती हैं वो बिना बात के होती हैं लेकिन भाई के रूप में आप जानते हैं कि आपके कुछ अच्छे दिन होते हैं और कुछ बुरे दिन."

बीते महीनों में मेगन मार्कल और उनकी जेठानी यानी प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन के कथित झगड़े को लेकर भी बहुत कुछ कहा सुना गया. मेगन का कहना है कि बीता साल 'मुश्किल' था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दोस्तों ने उनसे कहा था कि वो हैरी से शादी ना करें. 38 साल की मेगन को शाही परिवार में पिछले साल शादी के बाद से ही प्रेस की टेढ़ी नजरों का सामना करना पड़ा है. प्रेस में उनके बिखरे अमेरिकी परिवार और शाही खानदान में दरारों की खबरों को लेकर बार बार कुछ ना कुछ छपता रहा है. इसी महीने शाही दंपति ने ब्रिटिश टेब्लॉयड द मेल ऑन संडे के खिलाफ उनकी निजता में दखल डालने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Großbritannien Kind von Prinz Harry und Meghan Markle in Berkshire
प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल अपने बच्चे के साथतस्वीर: Reuters/D. Lipinski

मेगन का कहना है, "जब मैं पहली बार अपने पति से मिली तो मेरे दोस्त बहुत खुश हुए क्योंकि मैं खुश थी लेकिन मेरे ब्रिटिश दोस्तों ने कहा, 'मैं जानता हूं कि वह बहुत अच्छा है लेकिन तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए नहीं तो ब्रिटिश टेब्लॉयड तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे." यह पूछने पर कि क्या वो ठीक से रह पा रही हैं, मेगन ने कहा, "ईमानदारी से मैंने बहुत पहले एच से कहा था, मैं उसे यही कह कर पुकारती हूं, केवल बचे रहना ही पर्याप्त नहीं है, यह जिंदगी का कोई मकसद नहीं है, आपको उन्नति करनी चाहिए."

प्रिंस हैरी का कहना है कि उनकी यादों में दो दशक पहले उनकी मां की मौत अब भी एकदम ताजा है और वो मीडिया के दबाव के खेल में नहीं आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो मानते हैं कि मीडिया ने ही उनकी मां को मारा.

राजकुमारी डायना के बारे में माना जाता है कि वो दुनिया में ऐसी महिला थीं जिनकी शाही परिवार में शादी होने के बाद सबसे ज्यादा तस्वीरें खींची गई. डायना की 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. वो फोटोग्राफरों की निगाह में आने से बचने के लिए भाग रही थीं, कुछ फोटोग्राफर उनका पीछा कर रहे थे और इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई.

Prinz William und Catherine, Duchess of Cambridge, besuchen Lahore Pakistan
प्रिंस विलियम और केट मिडिलटनतस्वीर: picture-alliance/dpa/PA Wire/P. Nicholls

मेगन मार्कल ने जब ब्रिटिश अखबार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की तब प्रिंस हैरी ने ब्रिटिश मीडिया के एक हिस्से पर आरोप लगाया कि वो उन्हें "डरा धमका" रहे हैं. तब हैरी ने कहा था कि मार्केल के साथ बिल्कुल उनकी मां जैसा व्यवहार हो रहा है.

प्रिंस हैरी रुपर्ट मर्डोक के सन अखबार और डेली मिरर के खिलाफ भी फोन हैकिंग के आरोपों में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

इसमें कोई संदेह नहीं कि मीडिया और आम लोगों की शाही परिवार की जिंदगी में बहुत दिलचस्पी रहती है. इसके बारे में खबर देने में मीडिया ने कई बार नैतिकता और निजता की लकीरें लांघी हैं. बीते दिनों में दोनों भाइयों और उनकी बीवियों को लेकर झगड़े की खबरें ब्रिटेन के अखबारों और टैब्लॉयड में खूब छपी हैं. यह पहली बार है जब दोनों भाइयों में एक ने माना है कि उन दोनों के बीच कुछ मतभेद हैं.

शाही परिवार में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद गद्दी के वारिस के रूप में पहला नाम दोनों राजकुमारों के पिता यानी प्रिंस चार्ल्स का है. इसके बाद दूसरे नंबर पर प्रिंस विलियम का नाम है. प्रिंस हैरी इस कतार में छठे नंबर पर आते हैं. 

Prinz Harry Kindheit
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

प्रिंस हैरी के बयान ने यह तो बता दिया है कि दोनों भाई पहले की तरह उतने करीब नहीं हैं लेकिन दोनों में झगड़े की वजह क्या है इसके बारे में साफ साफ कुछ नहीं कहा जा सकता है. बाकी मीडिया अपनी अटकलें लगा रहा है और खबरों को मिर्च मसाले के साथ परोस रहा है. इन बयानों के बीच जिन अखबारों पर प्रिंस हैरी ने कार्रवाई शुरू की है उन्होंने इसका मुकाबला करने की बात कही है.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें