1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में लक्ष्मी मित्तल ही अमीरों के सरताज

२५ अप्रैल २०१०

भारतीय उद्योगपति ब्रिटेन के सबसे अमीरों की सूची में छह साल से सबसे धनवान बने हुए हैं. क्वीन एलिज़ाबेथ इस सूची में 245 नंबर पर हैं.

https://p.dw.com/p/N5ox
तस्वीर: AP

संडे टाइम्स की ताज़ा रिच लिस्ट के हिसाब से लक्ष्मी मित्तल के पास 22.45 अरब पाउंड की संपत्ति है. वहीं भारत में पैदा हुए और खदान उद्योग के शहंशाह माने जाने वाले अनिल अग्रवाल तेज़ी से अमीर हुए हैं और 60वें स्थान से चढ़ कर अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं. उनके वेदान्त रिसोर्सेस के शेयरों की कीमत बढ़ने के कारण उनकी संपत्ति 60 करोड़ पाउंड से बढ़ कर चार अरब से ज़्यादा हो गई है. वहीं अनिवासी भारतीय उद्योगपति स्वराज पॉल के पास 55 करोड़ पाउंड की संपत्ति है और संडे टाइम्स के अनुसार वह ब्रिटेन के अमीरों में 115 वें स्थान पर हैं.

2009 में आर्थिक संकट के कारण मित्तल सहित कई उद्योगपतियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन संडे टाइम्स की इस सूची के हिसाब से ब्रिटेन के एक हज़ार अमीरों की संपत्ति पिछले साल तीस फीसदी की दर से बढ़ी और 333 अरब पाउंड से भी ज़्यादा हो गई.

वहीं एक हज़ार अमीरों में अरबपतियों की संख्या 2010 में 10 से बढ़ कर 53 हो गई.

Flash-Galerie Lakshmi Niwas Mittal
तस्वीर: AP

आर्सेलर मित्तल के मालिक की संपत्ति दुगनी हो कर 22.45 अरब पाउंड हो गई जबकि रूसी ओलिगार्च रोमान अब्रामोविच ब्रिटेन में सबसे अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 7.4 अरब डॉलर है.

इस सूची को बनाने वाले फिलिप बेरेफोर्ड का कहना है, "जैसे-जैसे दुनिया आर्थिक संकट से उबर रही है, ब्रिटेन में संपत्ति बहुत बढ़ रही है. शेयर बाजार चढ़ रहे हैं, बैंक भी संकट से उबर गई हैं और आर्थिक विश्वास फिर से बढ़ रहा है."

संडे टाइम्स रिच लिस्ट के हिसाब से एक हज़ार करोड़पतियों की संपत्ति 2010 में 333.5 अरब पाउंड हो गई जो कि 2009 की तुलना में 77.265 अरब पाउंड ज़्यादा है. ये 22 सालों में सबसे ज़्यादा बढ़त है.

Bildergalerie königliche Mode 5
ब्रिटिश अमीरों की सूची में 245 वें नंबर परतस्वीर: AP

वहीं ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ इस रिच लिस्ट में 245वें नंबर पर है. हैरी पॉटर सीरीज़ की फिल्मों के हीरो 20 साल के डैनियल रेडक्लिफ सबसे युवा अमीर हैं. वे सबसे ज़्यादा कमाने वाले युवा अभिनेता हैं और उनकी संपत्ति 4 करोड़ पाउंड है.

संडे टाइम्स रिच लिस्ट ब्रिटेन में 1000 सबसे धनी और और आयरलैंड के ढाई सौ अमीर लोगों की सूची लोगों की सूची जारी करती है .

आश्चर्य की बात यह है कि अरबपति हिंदुजा ग्रुप इस सूची में छूट गया है. संडे टाइम्स ने दुनिया भर के 50 अमीरों के बारे में भी बताया है जिसमें मुकेश और अनिल अंबानी मिल कर दुनिया में पांचवे सबसे अमीर हैं. मित्तल नौवें नंबर पर हैं और विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी 31वें नंबर पर हैं.

Harry Potter 2009
सबसे ज़्यादा कमाने वाले युवा अभिनेता हैरी पॉटर के हीरोतस्वीर: AP

संडे टाइम्स ने लिखा है, "हमारे पहले नंबर के अमीर, स्टील उद्योग के शहंशाह लक्ष्मी मित्तल को ही लीजिए. एक साल पहले आर्सेलर मित्तल के शेयरों की कीमत कम हो रही थी. अब शेयरों में एकदम तेज़ी आई है और उनकी संपत्ति 22.45 अरब हो गई है. दुगनी से भी ज़्यादा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन