1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भव्य समारोह के साथ फुटबॉल विश्व कप शुरू

११ जून २०१०

रंगारंग समारोह के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप की औपचारिक शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में हो गई है. पीले हरे रंग से सजे कलाकारों ने थिरकती धुन पर संदेश दिया कि अफ्रीका पूरी मानवता का घर है, वेलकम होम.

https://p.dw.com/p/NoST
तस्वीर: AP

लाखों दर्शकों का उल्लास, खेल, राजनीति औऱ मनोरंजन की दुनिया की मशहूर हस्तियों की मौजूदगी और खिलाड़ियों के दिल में भरे उमंग के साथ फुटबॉल का महाकुंभ शुरू हो चुका है.

इस ख़ास मौके के लिए कुछ ही दिन पहले तैयार हुए ऑरलेंडो स्टेडियम पर पूरी दुनिया की नजर है. ऐसा लगता है कि दुनिया भर की सड़कों की आज एक ही मंजिल है.

NO FLASH Eröffnungsfeier WM 2010
उद्घाटन समारोह में नर्तकतस्वीर: AP

जोहानिसबर्ग की सड़कों पर तो अद्भुत नजारा है हर तरफ से लोगों भीड़ उमड़ी चली आ रही है. लोग हाथों में बाजा लिए अपने-अपने पसंद की टीमों के पक्ष में नारे लगाते बढ़े चले आ रहे हैं.

एक के बाद एक मशहूर हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है जॉन ट्रैवोल्टा, डियेगो मैराडोना, डेसमंड टूटू, और भी न जाने कितने. आने वाले तो अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी थे लेकिन बीती रात कार हादसे में अचानक हुई पड़नातिन की मौत के कारण वो नहीं आए. मंडेला की पड़पोती वर्ल्डकप फुटबॉल का उद्घाटन समारोह देखने के बाद घर लौट रही थी कि तभी यह हादसा हुआ.

Fußball WM 2010 Flash-Galerie Spieler Kombibild
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Ulmer/DWMontage

मेजबान टीम साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में मेक्सिको के सामने है. दूसरा मुकाबला फ्रांस और उरुग्वे के बीच है. डिएगो मैराडोना ने इस मौके पर कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि खेल के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या बेइमानी ना हो खासतौर से उनका इशारा रेफरियों की तरफ था. उधर गर्भवती बीवी के साथ खुद विमान उड़ाकर जोहानिसबर्ग पहुंचे जॉन ट्रैवोल्टा ने कहा कि वो आस्ट्रेलियाई टीम का उत्साह बढ़ाने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया रविवार को जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. जर्मन टीम भी पूरे उत्साह में है. टीम ने अपने तीन मैचों के लिए 300 टिकट खरीदे हैं जो डरबन, पोर्ट एलिज़ाबेथ और जोहानिसबर्ग के गरीब स्कूली बच्चों को मुफ़्त में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं इन्हें घर से स्टेडियम लाने- ले जाने का और भोजन का इंतजाम भी जर्मन टीम की तरफ से किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा मोंढे