1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय प्रोफ़ेसर ने बनाया गिनीज़ बुक रिकॉर्ड

२८ जून २०१०

भारत के आंध्र प्रदेश के एक प्रोफ़ेसर ने अपनी किताब के टाइटल के साथ गिनीज़ बुक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. उनकी किताब का नाम 1,086 शब्दों वाला है जिसमें 5633 अक्षरों का प्रयोग हुआ है.

https://p.dw.com/p/O4fp

महबूबनगर ज़िले में स्थित पालामुरू विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी के एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर वंजीपुरम श्रीनाथचारी ने अंग्रेज़ी के 108 मुहावरों, कहावतों, वाक्यांशों और शब्दों के उद्भव और विन्यास पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम उन्होंने इतना लंबा रखा है कि विश्व रिकॉर्ड बन गया है.

श्रीनाथचारी की किताब ने अब मिस्र के एसाम मशाली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनकी किताब का टाइटल 301 शब्दों का था जिनमें 1518 अक्षर इस्तेमाल हुए थे. श्रीनाथचारी के अनुसार गिनीज़ अधिकारियों ने पिछले महीने इस रिकॉर्ड की पुष्टि कर दी थी लेकिन अब उसकी आधिकारिक घोषणा की है और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उपलब्धि का प्रमाणपत्र जारी किया गया है.

श्रीनाथचारी की 125 पृष्ठों वाली अंग्रेज़ी किताब का प्रकाशन पिछले साल 27 सितंबर को हुआ था. उनका कहना है कि नया रिकॉर्ड बनाने के साथ वे इस शाखा में रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन