1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय मूल की आर्ची पंजाबी को एम्मी अवॉर्ड

३० अगस्त २०१०

भारतीय मूल की अभिनेत्री आर्ची पंजाबी ने अपना पहला एमी एवार्ड जीता है. 'द गुड लाइफ' नाम के धारावाहिक के लिए पंजाबी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

https://p.dw.com/p/OzR8
तस्वीर: AP

38 साल की पंजाबी का सपना सच हो गया है. उन्होंने कहा, "जब मैंने इंग्लैंड में शुरुआत की थी, तो बस नौकरी मिलना सपने जैसा था. और अब एम्मी मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय है... गुड वाइफ में काम करना मेरे लिए एक सपने का सच होना है."

पंजाबी ने मैड मेन में काम कर रहीं क्रिस्टीना हेंड्रिक्स और एलीजाबेथ मॉस, डैमेजस की रोज बर्न और बर्न नोटिस धारावाहिक में काम कर रही शैरन ग्लेस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया. 'द गुड वाइफ' में उन्होंने एक निजी कंपनी की जासूस का किरदार निभाया है.

पंजाबी का जन्म लंदन के एक सिख परिवार में हुआ. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत ओम पुरी के साथ 'ईस्ट इज ईस्ट' नाम के फिल्म से की. उसके बाद वह गुरिंदर चड्ढा के 'बेंड इट लाइक बेकहम' और ऑस्कर के लिए नामांकित 'द कॉन्सटंट गार्डनर' जैसी फिल्मों में नजर आईं. एंजेलीना जोली के साथ उन्होंने पाकिस्तान में पत्रकार डैनियल पर्ल के अगवा होने पर बनी फिल्म 'ए माइटी हार्ट' में भी काम किया है. फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका निभाने के लिए उन्हें 2007 के कान फिल्म महोत्सव में चोपार्ड ट्रोफी से नवाजा गया.

आर्ची पंजाबी से पहले 1993 में मेरी एलीस पहली एशियाई मूल की अभिनेता थीं जिन्हें एमी एवार्ड दिया गया.

रिपोर्टःपीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एन रंजन