1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय वायुसेना ने "जैश" के कैंपों पर हवाई हमला किया

२६ फ़रवरी २०१९

भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में हवाई हमले किए हैं. भारत ने बड़ी संख्या में आतंकी शिविरों और आतंकियों को मारने का दावा किया है.

https://p.dw.com/p/3E69H
Indien Luftwaffe Hindustan Aeronautics Limited (HAL) Tejas - Kampfflugzeug
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Nv

पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमलों की जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, "बड़ी संख्या में जैश ए मुहम्मद के आतंकवादी, ट्रेनर, सीनियर कमांडर और फिदाईन के तौर पर ट्रेनिंग लेने वाले जिहादियों को खत्म कर दिया गया है."

सूत्रों के हवाले से भारतीय मीडिया का कहना है कि वायुसेना के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया. भारत ने बालाकोट में जैश ए मुहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त करने का दावा भी किया है.बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह इलाके का शहर है. 

भारत के विदेश सचिव के मुताबिक, "इस बात की खुफिया जानकारी थी कि जैश ए मुहम्मद देश के कई हिस्सों में एक और आत्मघाती हमले की तैयारी कर रहा था, और इसके लिए फिदाईन जिहादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था."

पाकिस्तान ने भारत पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक भारत के लड़ाकू विमानों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार कर उसके इलाके में बम गिराए हैं.

पाकिस्तान से चलने वाले संगठन जैश ए मुहम्मद ने 14 फरवरी को भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी. पुलवामा में भारत के अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी स्थिति को बेहद तनावपूर्ण कह चुके हैं.

ओएसजे/एए (एएफपी)