1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और अमेरिका में टेलीफोन कूटनीति

२३ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान जिन मुद्दों पर बातचीत हुई, उनकी प्रगति पर अमेरिका नजर बनाए हुए है. बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटंन ने भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को फोन किया.

https://p.dw.com/p/zoZi

दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान दक्षिण एशिया के हालात पर भी चर्चा हुई. खास तौर पर अफगानिस्तान के बारे में दोनों नेताओं ने विस्तार से बात की.

Der indische Außenminister S. M. Krishna
तस्वीर: UNI

लेकिन क्लिंटन का जोर ओबामा यात्रा के दौरान उठाए गए कदमों की प्रगति जानने पर रहा. दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बराक ओबामा जो कदम उठाकर गए, उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में क्लिंटन और कृष्णा ने विचार विमर्श किया.

बातचीत के दौरान कृष्णा ने क्लिंटन को भारत आने का न्योता भी दे डाला. भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच में रणनीतिक बातचीत के दूसरे दौर के लिए विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री को भारत आने का न्योता दिया है. इस बातचीत की तारीखें जल्दी ही तय की जाएंगी. बातचीत का पहला दौर इसी साल जून में अमेरिका में हो चुका है.

एसएम कृष्णा ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका का विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक के निधन पर अफसोस जाहिर किया. साथ ही दोनों नेताओं ने क्रिसमस और नए साल की बधाइयों की अदला बदली भी की.

एक फोन अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री विलियम बर्न्स ने भी किया. उन्होंने भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव को फोन करके दोनों देशों से जुड़े अलग अलग मुद्दों पर बात की.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें