1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और पाकिस्तान में ईद का जश्न

१७ नवम्बर २०१०

भारत में ईद का मुबारक त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ईद की धूम है. हालांकि बलूचिस्तान प्रांत में मामूली फसाद ने जरूर इसमें खलल डाला है जिसमें 18 लोग घायल हो गए.

https://p.dw.com/p/QBOo
दिल्ली की जामा मस्जिदतस्वीर: AP

मुसलमानों की सबसे अधिक आबादी के मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद भारत में बुधवार को ईद की धूम रही. सामाजिक भाईचारे का संदेश देने वाले इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने देशवासियों को ईद मुबारकबाद दी है.

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ईद की धूम है. लेकिन इस मौके पर बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी ने त्यौहार में खलल डाल दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामूली सी कहासुनी को लेकर हई गोलीबारी में 18 लोग घायल हुए हैं.

यह विवाद प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच ईद की नमाज की इमामत करने को लेकर हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारी जावेद अहमद ने बताया कि मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में एक मस्जिद में दो धार्मिक गुटों के समर्थकों ने हथियार निकाल कर गोली बारी शुरू कर दी. इस इलाके में पश्तून लोग रोजमर्रा की जिंदगी में भी राइफल लेकर चलते हैं.

अहमद ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी