1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की सबसे महंगी फिल्म रिलीज

१ अक्टूबर २०१०

तीन साल बाद दक्षिण भारत के मेगा स्टार रजनीकांत फिर सिनेमा के पर्दे पर लौटे हैं. शुक्रवार को उनकी नई फिल्म एंधीरन रिलीज हुई जो 1.65 अरब रुपये में बनी है. यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.

https://p.dw.com/p/PS6A
ऐश्वर्या रायतस्वीर: PA/dpa

रहस्य रोमांच से भरपूर यह साइंस फिक्शन फिल्म दुनिया भर में दो हजार थिएटरों पर रिलीज की गई है. रजनीकांत को लेकर दीवानगी का यह आलम है कि फिल्म का पहला शो देखने के लिए कई जगहों पर सुबह पांच बजे से ही लोग टिकट के लिए लाइन लगाए हुए थे. कुछ लोगों ने फिल्म की रिलीज के मौके पर पटाखे फोड़े, ढोल ताशे बजाए, रजनीकांत के पोस्टरों को दूध से नहलाया गया और कहीं कहीं तो फिल्म के शो से पहले थिएटरों पर फूलों का अंबार लग गया.

Schauspieler Indien Bollywood Rajnikanth
सुपरस्टार रजनीकांततस्वीर: APImages

अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रजनीकांत पहले बस कंडक्टर हुआ करते थे. 1970 के दशक में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और ड्रामा की पढ़ाई शुरू की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी हर फिल्म के हिट होने की गारंटी समझी जाती है. एंधीरन देखने के बाद उनके एक प्रशंसक ने बताया, "यह फिल्म सुपरहिट है और 100 दिन तक चलेगी."

हिंदी में इस फिल्म को द रोबोट नाम से रिलीज किया गया है जबकि तेलुगु में इसे रोबो नाम दिया गया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय भी काम कर रही हैं.

एंधीरन की शूंटिग दुनिया भर में की गई. इसके लिए फिल्म का क्रू पेरू के माचु पिच्चू जैसे प्राचीन स्थल से लेकर ब्राजील और अमेरिका तक गया. रजनीकांत की पिछली फिल्म शिवाजी द बॉस भी सुपरहिट रही.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें