1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को मिला 290 रन का लक्ष्य

१२ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका ने डरबन वनडे में भारत के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम एक बार तो विशाल स्कोर की तरफ बढ़ी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के कामचलाऊ गेंदबाज रोहित शर्मा ने उन पर नकेल कसी.

https://p.dw.com/p/zwms
तस्वीर: UNI

भारत ने तीन विकेट तो जल्दी जल्दी ले लिए लेकिन इसके बाद विकेट कीपर एबी डिविलियर्स और जेपी ड्युमिनी ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़ दिए. दोनों ने एक एक छक्का लगाया और मेजबान टीम का स्कोर बहुत आगे जाता दिखने लगा. ठीक इसी वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कामचलाऊ गेंदबाज रोहित शर्मा को हमले पर लगाया और शर्मा ने थोड़े अंतराल पर दोनों को आउट कर दिया. डिविलियर्स ने 69 गेंदों में 76 रन और ड्युमिनी ने 89 गेंदों में 73 रन जोड़े.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की स्कोरिंग गति थोड़ी धीमी हुई और बाद में भारतीय गेंदबाजों को भी कुछ सफलता हाथ लगी. मुनाफ पटेल ने दो, जबकि जहीर खान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिया. ग्रेम स्मिथ की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए और इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य रखा.

भारत की ओर से रोहित शर्मा सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने सात ओवर में सिर्फ 30 रन देकर दो विकेट लिए. जहीर खान ने भी सधी हुई गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के कोटा में 44 रन देकर दो विकेट लिए. नेहरा सबसे खर्चीले रहे, जिनके छह ओवर में 61 रन बने.

भारत को अब 50 ओवर में 5.76 के औसत से 290 रन बनाने हैं. तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में सचिन तेंदुलकर को मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करनी है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है. अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले भारत आखिरी वनडे सीरीज खेल रहा है और इसका नतीजा दोनों टीमों के मनोबल पर जरूर पड़ेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी