1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत टेस्ट रैंकिंग की चोटी पर बरकरार

७ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका जाकर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग की चोटी पर बरकरार है. पहले स्थान के लिए तड़पते दक्षिण अफ्रीका को अब दूसरा स्थान बचाने में मुश्किल. जोशीला इंग्लैंड नंबर तीन पर.

https://p.dw.com/p/zudf
तस्वीर: AP

सात जनवरी को अपडेट हुई आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 128 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम बनी हुई है. उसके 117 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से भारत को सिर्फ एक अंक फायदा हुआ. टीम इंडिया को अब दूर दूर तक किसी टीम से खतरा नहीं हैं.

वहीं मुश्किल अब दक्षिण अफ्रीका के लिए खड़ी हो गई है. इंग्लैंड उसकी गर्दन पर सवार है. दक्षिण अफ्रीका 117 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 115 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब सिर्फ दो अंकों का फासला है.

इंग्लैंड को मई में श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर इंग्लिश टीम का बढ़िया प्रदर्शन जारी रहा तो दक्षिण अफ्रीका की गद्दी जरूर हिलेगी. इसके बाद इंग्लैंड का सामना टीम इंडिया से होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड जाकर चार टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज की विजेता टीम रैंकिंग की भी सरदार बनेगी.

शुक्रवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर लाई. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 3-1 की बुरी हार झेल चुकी कंगारू टीम अब रैंकिंग में पांचवें स्थान पर लुढ़क चुकी है और उसके साथ 107 अकं हैं. श्रीलंका जैसी टीम उससे दो अंक ऊपर चौथे स्थान पर है. हालांकि वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से ऊपर पहले स्थान पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़