1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक के सैनिकों ने मिलकर मनाई दीवाली

५ नवम्बर २०१०

त्यौहार दुश्मनी को भुलाकर दोस्ती की राह दिखाते हैं. भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहांर दीवाली भी ऐसा कुछ कर रहा है. भारत और पाकिस्तान के सैनिक सीमा पर मिल कर दीवाली मना रहे हैं. एक दूसरे के गले मिल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PzSi

दोनों मुल्कों के सैनिक सरहद पर भले ही हर पल एक दूसरे के लिए संगीन ताने रहते हों लेकिन प्यार का संदेश देते पर्व ने इन्हें एक दिन के लिए ही सही आपस में गले मिलने का मौका दिया है. दोनों देशों की तनातनी का सबसे बड़ा कारण बन चुके जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैनिक मिलकर दीवाली मना रहे हैं.

एक ओर भारतीय सैनिकों ने तोहफे के तौर पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई दी वहीं पाक सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को मेवे दिए. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर चाकन द बाग क्रॉसिंग प्वांइट दो दुश्मन देशों के फौजियों के मेल मिलाप का गवाह बन गया. यहां सैनिकों ने पूरे जोश खरोश से दीवाली मनाई. दिन में 11 बजे सीमा पर लगा बड़ा सा फाटक खोल दिया गया और इसके साथ ही दोनों देशों के सैनिकों का आना शुरू हो गया.

पाकिस्तान के सैनिकों और अधिकारियों ने भारतीय सैनिकों को दीवाली की बधाई दी. दूसरी ओर भारतीय सैनिकों ने कर्नल वीपी क्रिस्टोपल की अगुवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई खिलाकर शुक्रिया अदा किया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना कर्नल उमर गुल ने भी भारतीय सैनिकों को मेवों का तोहफा दिया और दोनों देशों के बीच अमन चैन कायम होने की दुआ की.

इसके साथ ही बिना किसी इंतजाम के अपने आप महोत्सव जैसा माहौल बन गया. फिर क्या था सैनिकों ने मिलकर दीवाली का जश्न मनाया हालांकि बंदूक और तोपों की आवाजें सुनने के आदी हो चुके सैनिकों ने अपने हथियार एक किनारे रख कर पटाखे चलाने का भी लुत्फ उठाया.

दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को दीवाली की बधाई देकर अपनी अपनी जगह पर फिर से तैनात हो गए इस उम्मीद के साथ कि उनकी सरहद बिना बंदूक और तोप चलाए महफूज रहे.

रिपोर्टःपाटीआई/निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें