1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में भयंकर गर्मी से 150 की मौत

२४ मई २०१०

भारत के कई हिस्सों में झुलसा देने वाली गर्मी है और पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है. गुजरात के इदार में तो तापमान एक बार 48.5 डिग्री के पार पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड है. देश भर में 150 लोगों के मारे जाने की खबर.

https://p.dw.com/p/NVV7
तस्वीर: picture-alliance / dpa

उत्तर भारत के कई इलाके भट्ठी में बदल गए लगते हैं और दिल्ली से लेकर राजस्थान और गुजरात तक चिलचिलाती धूप में पक रहा है. भारत के मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तर, दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में पारा सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चल रहा है.

Ein Tonwaren-Verkäufer in Allahabad, Indien
मटके का सहारातस्वीर: AP

कई राज्यों में गर्मी के दौरान लगातार बिजली कट रही है और उन्हें पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. इससे लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है. भारत की राजधानी दिल्ली में मंगलवार के बाद से तापमान औसतन 43 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

शुक्रवार को महाराष्ट्र का वर्धा जिला भारत का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इससे पहले गुजरात के इदर में पारा 48.5 डिग्री को पार कर चुका है.

सिर्फ आंध्र प्रदेश में ही भीषण गर्मी की वजह से गुरुवार से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे राज्यों से भी लोगों के मारे जाने की खबर है. गुजरात में गर्मी की वजह से पिछले तीन दिनों में 36 लोगों के मारे जाने का समाचार है.

रिपोर्टः डीपीए/एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़