1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में वीट्रांसफर ब्लॉक करने का आदेश

१ जून २०२०

भारत सरकार ने देश के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को आदेश देकर वीट्रांसफर को ब्लॉक करने को कहा है. प्रतिबंध के ऑर्डर बावजूद कुछ जगहों पर बेवसाइट काम कर रही है.

https://p.dw.com/p/3d6bK
Software Piraterie
तस्वीर: imago

कोरोना महामारी के चलते बीते कुछ महीनों से भारत में भी लाखों लोग घर से ही काम कर रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम के बीच ही भारत सरकार ने वीट्रांसफर पर प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंध के साथ ही भारत के कई इलाकों में मशहूर फाइल ट्रांसफर वेबसाइट वीट्रांसफर चलना बंद हो गया है. हालांकि कुछ जगहों पर प्रतिबंध के बावजूद बेवसाइट काम कर रही है. वीट्रांसफर का इस्तेमाल आम तौर पर ग्राफिक्स, तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए किया जाता है.

प्रतिबंध 18 मई को जारी एक आदेश के बाद लगाया गया है. आदेश दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किया गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस आदेश की समीक्षा की है. आदेश में प्रतिबंध लगाने का कोई खास कारण नहीं बताया गया है. ऑर्डर में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को लाइसेंस देने की शर्तों में से एक शर्त का जिक्र है.

शर्त के मुताबिक सारे लाइसेंस धारकों को "राष्ट्र सुरक्षा या जनहित को मद्देनजर” वेबसाइटों को ब्लॉक करना होगा. भारत में फिलहाल 800 से ज्यादा वेबसाइटें प्रतिबंधित हैं.

ये भी पढ़िए: इंटरनेट में एक मिनट में होता है इतना सब कुछ

भारतीय दूरसंचार विभाग के आदेश के बाद नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम से चलने वाली कंपनी वीट्रांसफर ने बयान भी जारी किया है. एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, "फिलहाल इस वक्त, भारत में वीट्रांसफर ब्लॉक और एनएवेलेबल लगता है.”

ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, "हम इस प्रतिबंध के पीछे के कारण समझने की और इसे जल्द पलटने की भरसक कोशिशें भी कर रहे हैं.”

2009 में लॉन्च हुई कंपनी वीट्रांसफर, आम लोगों को एक बार में 2जीबी डाटा मुफ्त में शेयर करने की सुविधा देती है. व्हट्सऐप के उलट वीट्रांसफर में फाइल शेयर करने पर ऑडियो-वीडियो क्वालिटी डाउनग्रेड नहीं होती है. पैसा देकर इसकी सेवाएं लेने वाले यूजर्स एक बार में 20 जीबी डाटा दुनिया भर में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ओएसजे/एके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी