1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में 1500 रुपये में लैपटॉप

२४ जुलाई २०१०

भारत में एक लैपटॉप बनाया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 1500 रुपये है. टच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप को दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर लैपटॉप कहा जा रहा है. इसे स्कूलों और विश्वविद्यालयों में इस्तेमाल किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OTSm
तस्वीर: AP

इस छोटे लैपटॉप को बनाने का मकसद कम कीमत में छात्रों को सूचना क्रांति से जोड़ना है. भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को इस लैपटॉप को लॉन्च किया. इसे उन्होंने गणना करने और इंटरनेट से जोड़ने वाली एक सस्ती मशीन कहा. सिब्बल ने कहा कि इस लैपटॉप के प्रोडक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत की जा रही है और उम्मीद है कि जब इसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर होने लगेगा, तो इसकी कीमत सिर्फ 450 से 500 रुपये तक रह जाएगी.

Student mit Laptop
तस्वीर: PA/dpa

मंत्रालय की प्रवक्ता ममता वर्मा ने बताया, “भारत ने पिछले साल भी एक ऐसी ही सस्ती मशीन बनाई थी, लेकिन उसकी कीमत 3000 रुपये थी. यह एक अलग मॉडल है. यह एपल के आईपैड जैसा दिखता है.” अगले साल से यह मिलने लगेगा.

इस लैपटॉप में सभी बेसिक सुविधाएं हैं. इसमें कीपैड है. इसकी मेमरी 2जीबी रैम है. इसमें वाई फाई कनेक्टिविटी और यूएसबी पोर्ट भी है. 2 वॉट के इस लैपटॉप को खास तौर पर उन इलाकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जहां बिजली कम आती है. इसे सौर ऊर्जा यानी सोलर पावर से भी चलाया जा सकता और बैटरी से भी.

7 इंच X 9 इंच की स्क्रीन वाला यह लैपटॉप लाइनेक्स सिस्टम पर काम करता है. अगले साल तक विश्वविद्यालयों में इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. इस लैपटॉप को बनाने में आईआईटी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के छात्र और अध्यापकों ने मिल कर काम किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार