1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (22.11 से 28.11.2014)

२२ नवम्बर २०१४

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल के सही जवाब से आप जीत सकते हैं आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1DrGt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अपराध की जांच में जांचकर्ता कई तरह के सबूत जुटाते हैं. नई नई वैज्ञानिक खोजों ने फॉरेंसिंक साइंस को बेहद सटीक बना दिया है. जांचकर्ता मौके पर मिले सबूतों से फिंगर प्रिंट डीएनए व आरएनए के नमूने लेते हैं. इसी से जुड़ा है इस बार का सवाल.

आपको बताना है कि डीएनए के भाई कहे जाने वाले आरएनए के पूरा नाम क्या है?

ए. राइजे एमीनो एसिड

बी. राइबोन्यूक्लिक एसिड

सी. रिवर्स न्यू एसिड

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 22 नवंबर के मंथन पर आधारित है. जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन हर शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.