1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (23.08 से 29.08.2014)

२५ अगस्त २०१४

इस हफ्ते का सवाल जुड़ा है धातु रिसाइक्लिंग से. एक आसान से सवाल का जवाब जिता सकता है आपको आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपने जवाब हमें भेज दीजिए.

https://p.dw.com/p/1CzKY

जर्मनी के हैम्बर्ग में आउरुबिस नाम की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कचरे से कीमती धातु निकालने का काम करती है. कंपनी का कहना है कि कंप्यूटर, टीवी और मोबाइल फोन जैसी चीजों में कीमती कच्चा माल छिपा है. आपको बताना है कि कंपनी अपने प्लांट में हर साल कितने टन तांबे का उत्पादन करती है.

ए. 41,000 टन

बी. 40,000 टन

सी. 31,000 टन

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 23 अगस्त को दिखाए गए मंथन पर आधारित है.

जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें. देखना न भूलें, मंथन हर शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.