1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन में चलेगा जादू

२८ जून २०१३

मंथन में इस बार विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण के साथ साथ ले चलेंगे आपको जादू की दुनिया में. मिलवाएंगे आपको एक ऐसे शख्स से जो आपका चेहरा देख कर आपके एटीएम का पिन बता सकता है.

https://p.dw.com/p/18xZi
तस्वीर: DW

साथ ही होगी मुलाकात भारत के सबसे रचनात्मक कार्टूनिस्ट में से एक सारनाथ बैनर्जी से. इसके अलावा जानेंगे नेपाल में बच्चे किस तरह खेल खेल में बचा रहे हैं पेड़. और इस बार कार्यक्रम में ध्यान दिया गया है अंगदान पर. मिलेंगे एक ऐसे व्यक्ति से जिसे हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद मिला है नया जीवन.

8,00,000 दिलों का इंतजार

अंगदान किसी को जीवनदान दे सकता है. साल 2011 में पूरी दुनिया में 1,10,000 ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुए. इनमें से कम से कम 3,500 ऑपरेशन तो दिल के ही थे. लेकिन जितने लोगों को नए दिलों की जरूरत है, उसके आगे यह संख्या कुछ भी नहीं. दुनिया भर में आठ लाख लोग अपने लिए नए दिल के इंतजार में है. इनकी मदद के लिए जर्मनी ने यूरोप के छह देशों के साथ मिलकर एक ऐसा डाटा बैंक बनाया है जिसमें जरूरतमंदों और अंगदाताओं की सारी जानकारी जमा है. रिपोर्ट में हम आपको मिलवा रहे हैं जर्मनी के एक ऐसे व्यक्ति से जिसे इसका फायदा मिला है.

Organspende
साल 2011 में पूरी दुनिया में 1,10,000 ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुए.तस्वीर: picture-alliance/dpa

ट्रांसप्लांट पर और जानकारी से लिए इस बार हनोवर मेडिकल कॉलेज में रिसर्च कर रहे विश्वास शर्मा के साथ इंटरव्यू शामिल किया गया है. ट्रांसप्लांट में अक्सर यह दिक्कत होती है कि शरीर किसी और के अंग को स्वीकार नहीं कर पाता, विश्वास बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है. विश्वास शर्मा ने भारत में स्टेम सेल के क्षेत्र में हो रहे रिसर्च को भी करीब से देखा है. वह समझा रहे हैं कि जब तक ट्रांसप्लांट न हो सके, तब तक स्टेम सेल की मदद से कैसे फायदा मिल सकता है. साथ ही वह भारत में अंगदान को ले कर लोगों की मानसिकता बदलने की ओर भी रोशनी डाल रहे हैं.

जादू की दुनिया

भारत के पीसी सरकार जूनियर को दुनिया के बेहतरीन जादूगरों में गिना जाता है, 1990 के दशक में उन्होंने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल को और एक चलती हुई ट्रेन को गायब कर दिया था, यहां तक कि वह तो सात अजूबों में से एक, ताज महल को भी गायब कर के दिखा चुके हैं. पीसी सरकार खुद कहते हैं कि जादू एक कला नहीं बल्कि विज्ञान है, ऐसा विज्ञान जो आपकी सोच पर काबू कर आपको भ्रम में डाल देता है. ऐसा ही एक विज्ञान है मेंटलिज्म. मंथन में हम आपको मिलवा रहे हैं 2012 के वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के क्रिस्टोफ कुख से.

P.C. Sorcar
पीसी सरकार जूनियर ताज महल को भी गायब कर के दिखा चुके हैं.तस्वीर: Diptendu Dutta/AFP/Getty Images

मेंटलिस्ट के बाद मंथन में बात होगी कार्टूनिस्ट की. सारनाथ बैनर्जी ने एक ग्राफिक नोवलिस्ट के तौर पर पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है. रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि भारत और यूरोप की आम जिंदगी से प्रेरणा ले कर बैनर्जी किस तरह से अपने कार्टून तैयार करते हैं. 2012 में ओलंपिक खेलों के लिए उन्होंने एक पोस्टर बनाया था जो लंदन में कई सौ बार देखा सकता था. विषय थाः पराजित. डेढ़ साल से वह बर्लिन रह रहे हैं और हिंदू अखबार के लिए कॉमिक्स बना रहे हैं. सारनाथ बैनर्जी बर्लिन के अंडरग्राउंड से बहुत आकर्षित हुए हैं.

हर बार की ही तरह पर्यावरण पर भी रहेगी हमारी नजर. ले चलेंगे आपको नेपाल के एक ऐसे अनाथ आश्रम में जहां बच्चे कागज का सही इस्तेमाल कर पेड़ों को बचा रहे हैं. देखना ना भूलिएगा मंथन शनिवार सुबह 10.30 बजे, सिर्फ डीडी-1 पर.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें