1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मंदिर पर हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं

८ फ़रवरी २०१९

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार रमेश कुमार ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर का दौरा किया.

https://p.dw.com/p/3Cyoi
Pakistan Religion Muslim Hindu
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Tabassum

सिंध प्रांत के खैरपुर कुंब इलाके में बने मंदिर पर चार फरवरी को हमला किया गया. हमलावरों ने मंदिर की मूर्तियों और पवित्र पुस्तकों  में आग लगा दी. इसकी कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यह हमला इस्लाम की पवित्र किताब कुरान की शिक्षा के विरुद्ध है.

मामले की जांच का आदेश देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, सिंध सरकार को "अपराधियों के खिलाफ तेज और निर्णायक कदम उठाना चाहिए."

पाकिस्तान में सांसद और प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार रमेश कुमार ने सिंध के कमिश्नर के साथ कुंब का दौरा किया है. आला पुलिस अधिकारियों को तेज जांच के साथ साथ नुकसान की समीक्षा करने का आदेश भी दिया गया है.

Pakistan Eröffnung des  Kartarpur-Korridors
धार्मिक सद्भावना पर जोर देते इमरान खानतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K.M. Chaudary

स्थानीय पुलिस के मुताबिक अपराधियों को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने मंदिर पर हुए हमले की आलोचना की है.

सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने हमले को धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश करार दिया है. गवर्नर हाउस ने एक बयान कर कहा है कि प्रांत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई अल्पसंख्यक हैं. देश में कई जगहों पर उनके उपासना स्थल हैं. मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि इस्लामिक कट्टरपंथी आए दिन अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं.

(पाकिस्तान में इतना प्राचीन भव्य मंदिर)

ओएसजे/एनआर (एपी, एएफपी)