1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मई महीने में किसको मिला इनाम?

१७ अगस्त २०१०

मई 2010 माह की पहेली प्रतियोगिता के नतीजे आ गए हैं. आप सब लोगों ने हमें जवाब भेजे लेकिन कौन हैं दो भाग्यशाली विजेता, आइए जानें.

https://p.dw.com/p/Oomv
तस्वीर: AP

मई महीने की पहेली प्रतियोगिता का सवाल थाः

आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद कई दिनों तक उड़ानें ठप रहीं. राख के बादलों का गुबार हटने के बाद सबसे पहले फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से उड़ान भरी गई, तो यह फ्रैंकफर्ट किस देश में है ?

ए. फ्रांस

बी. जर्मनी

सी. डेनमार्क

और सही उत्तर था - जर्मनी

हमें कुल मिलकर 2,580 उत्तर मिले हैं. इनमें से अधिकतर जवाब यानी 2,538 सही थे जबकि गलत जवाबों की संख्या सिर्फ 42 रही. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं. अब आप जानना चाहेंगे कि पुरस्कार किस किस ने जीता, तो विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं :

Apple Macintosh iPod Shuffle new generation
तस्वीर: Apple

आइपॉड शफ़ल के विजेता हैं

मथुरा नाथ लगुरी, सिरिंगसिया गांव, वेस्ट सिंह भूम (झारखण्ड)

एलटा रेडियो के विजेता हैं,

अबू तलहा अंसारी, स्टुडेंट्स लिस्नर्स क्लब, मऊ सिटी (उत्तर प्रदेश)

आप सब को पुरस्कार जीतने पर बहुत बहुत बधाई. आपको कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से पुरस्कार भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए और हां, मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें. आगे की पहेली प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते रहिए.

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.