1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मजदूरों ने कंपनी अधिकारी को पीट पीट कर मार डाला

१४ नवम्बर २०१०

भारतीय-जापानी कंपनी के एक अफसर को दिल्ली के साथ लगते इलाके गाजियाबाद में कुछ लोगों की भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला है. पुलिस का कहना है कि यह भीड़ काम से निकाले गए कुछ मजदूरों का है.

https://p.dw.com/p/Q8F0
मजदूरों की बढ़ती समस्याएंतस्वीर: UNI

अलाइड निप्पोन कंपनी के मानव संसाधन मैनेजर जोगिंदर सिंह की शनिवार रात मौत हुई. पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने कहा कि गाजियाबाद में जोगिंदर सिंह और उनके अन्य साथियों पर मजदूरों ने हमला कर दिया. पुलिस अफसर रघुवीर लाल ने बताया कि भीड़ ने जोगिंदर सिंह की काफी पिटाई की. इस वजह से उनके सीने और सिर पर काफी चोट आई थी और शनिवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के मजदूर वेतन और छंटनी की वजह से मैनेजमेंट से नाराज थे. कर्मचारियों ने छंटनी का विरोध किया था. वे लोग निकाले गए मजदूरों के समर्थन में हड़ताल पर जाने की बात कह रहे थे. उन्होंने मंगलवार से हड़ताल करने की धमकी भी दी थी.

हाल ही में भारत की कंपनियों में मजदूरों को लेकर समस्याएं सामने आई हैं. इनमें मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं. कारोबार जगत ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं भारत की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

पिछले साल भी दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक भारतीय कंपनी के एग्जिक्यूटिव को गुस्साए मजदूरों ने मार डाला था. 2008 में भी ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सटे नोएडा में हुई थी. हालांकि भारत सरकार का कहना है कि इस तरह घटनाएं अपवाद हैं और उन्हें भारत के निवेश के लिए उपयुक्त माहौल को प्रभावित करने नहीं दिया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें