1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनगढ़ंत हैं बीसीसीआई के सूत्रः मोदी

१३ मई २०१०

निलंबित आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने बीसीसीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें नोटिस भेजते वक्त जिन सूत्रों की बात की गई है, वे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं. मोदी ने कहा कि बोर्ड उन्हें इन सूत्रों के बारे में बताए.

https://p.dw.com/p/NMhY
नोटिसों से घिरे मोदी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मोदी को दो नोटिस दिए हैं, जिनमें से पहले का जवाब देने के लिए मोदी के पास 15 मई तक का वक्त है. इसी सिलसिले में मोदी ने बुधवार को एक पत्र लिख कर बीसीसीआई से पूछा कि उन्होंने जिन सूत्रों का जिक्र किया है, वे कौन हैं. मोदी का दावा है कि ऐसे कोई सूत्र नहीं हैं और बीसीसीआई मनगढ़ंत बातें कह रही है. मोदी ने बोर्ड से कहा कि वह मौखिक बातचीत को कार्रवाई से अलग करे.

मोदी ने अपने पत्र में लिखा, "आपने उन विश्वस्त सूत्रों के नाम बताने से इनकार कर दिया, जिन्होंने कथित तौर पर मौखिक रूप से बीसीसीआई से संपर्क किया है. इससे मेरी बात सही साबित होती है कि इस तरह के कोई सूत्र हैं ही नहीं. ये बातें मनगढ़ंत हैं, जिससे दलील को साबित किया जा सके."

Die Cheerleader des indischen Cricketteam Royal Challengers
लगातार कामयाब आईपीएलतस्वीर: Fotoagentur UNI

मोदी पर आईपीएल में आर्थिक भ्रष्टाचार और अपने करीबियों को मदद पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में उन्हें बीसीसीआई ने नोटिस दिया है और सोमवार तक जवाब मांगा था. बाद में इसकी मीयाद बढ़ा कर 15 मई तक कर दी गई. मोदी का कहना है कि वे जवाब के लिए तैयार हैं.

इस बीच मोदी को एक और नोटिस दिया गया है, जिसमें उन पर इंग्लैंड में बागी क्रिकेट लीग की योजना तैयार करने का आरोप है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा