1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मर्सिडीज की ठंडक पर विवाद गर्म

११ जुलाई २०१३

पक्के दोस्त जर्मनी और फ्रांस मर्सिडीज की नई कारों पर झगड़ते दिख रहे हैं. फ्रांस ने नए मॉडलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. वहीं ईयू की जर्मनी को चेतावनी कि वह गाड़ी से रेफ्रिजरेंट निकवाए या कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

https://p.dw.com/p/195f7
तस्वीर: Daimler

यूरोपीय संघ ने 2011 में ही आर134ए नाम के रेफ्रिजरेंट पर पाबंदी लगा दी थी और इस रेफ्रिजरेंट को इस्तेमाल करने वाली 2011 से पहले बिकी गाड़ियों को इसे बदलने की 2017 की मियाद दी. नए रेफ्रिजरेंट के सेफ्टी टेस्ट के बाद यूरोप के बाकी कार निर्माताओं ने बदलाव किए, लेकिन मर्सिडीज बनाने वाली कंपनी डायमलर अब भी कई नए मॉडलों में आर134ए रेफ्रिजरेंट ही इस्तेमाल कर रही है.

फ्रांस और यूरोपीय संघ का कहना है कि यह रेफ्रिजरेंट ज्यादा हानिकारक गैसें छोड़ता है. ऐसी गैसें जो कार्बन डाय ऑक्साइड के मुकाबले 1000 गुना ज्यादा नुकसानदेह हैं. फ्रांस 12 जून से ही मर्सिडीज के नए मॉडलों की बिक्री पर रोक लगाए हुए है. अब यूरोपीय संघ ने आधिकारिक तौर पर जर्मनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा रेफ्रिजरेंट इस्तेमाल करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

यूरोपीय संघ ने बर्लिन से सितंबर तक इस आपत्ति का जवाब देने को कहा है. यूरोपीय आयोग के कार्लो कोराज्जा ने कहा, "उल्लंघन करने पर हो सकता है कि जहां जरूरी हो वहां कदम उठाए जाएं." लेकिन जर्मनी की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (केबीए) डायमलर की बात का समर्थन कर रही है. उसने एक बयान में कहा है, "इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता कि नया रेफ्रिजरेंट गाड़ी में बैठे यात्रियों और सड़क का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों को खतरे में डाल सकता है."

केबीए और जर्मनी के परिवहन मंत्री पेटर रामजावर ने यूरोपीय संघ से कहा है कि जब तक वैज्ञानिक मूल्यांकन पूरा नहीं हो जाता तब तक डायमलर को प्रतिबंधित रेफ्रिजरेंट इस्तेमाल करने की इजाजत मिलनी चाहिए. डायमलर का कहना है कि नया रेफ्रिजरेंट जल्दी आग पकड़ता है. दुर्घटना की स्थिति में इससे कार में धमाके का खतरा हो सकता है.

Mercedes CLA 45 AMG
मर्सिडी सीएलए 45 एएमजीतस्वीर: Daimler AG

डायमलर का कहना है कि आने वालों सालों में रेफ्रिजरेंट का नया सुरक्षित वर्जन आने तक वह कोई बदलाव नहीं करेगी. डायमलर के मुताबिक फ्रांस के अलावा किसी और देश को पुराने रेफ्रिजरेंट से कोई परेशानी नहीं है. फ्रांस के प्रतिबंध से डायमलर की दुनिया भर की बिक्री में दो फीसदी गिरावट आई है.

आर134ए रेफ्रिजरेंट ऐसे रसायनों का मिश्रण है जो गाड़ियों के एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटरों या फ्रीजरों (एसी) में पड़ता है. यह उन्हें ठंडी हवा तैयार करने में मदद करता है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से यह खतरनाक है. गैस के रूप में यह पर्यावरण में गर्मी को बढ़ाता है. यही वजह है कि गर्मियों में अगर गाड़ियों में एसी चल रहा हो तो बाहर बेहद गर्म हवा का भभका महसूस किया जाता है. हालांकि नया रेफ्रिजरेंट आर123एफवाई भी विषैली हाइड्रोजन फ्लोराइड गैस छोड़ता है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें