1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियन महिलाएं

२३ मई २०१४

पेप गुआर्दियोला की टीम बायर्न म्यूनिख जो नहीं कर सकी, वोल्फ्सबुर्ग की महिलाओं ने वो कर दिखाया. उन्होंने महिला चैंपियंस लीग का खिताब बचा लिया है. इस बार फिर वो 2-0 से जीत गई हैं.

https://p.dw.com/p/1C50j
तस्वीर: Patricia De Melo Moreira/AFP/Getty Images

लिस्बन में मंगलवार को वोल्फ्सबुर्ग की टीम ने स्वीडन के टिरेसो एफएफ को हरा दिया. वोल्फ्सबुर्ग के कोच राल्फ केलरमन ने कहा, "टीम ने दूसरे हाफ में बढ़िया खेल दिखाया. मुझे उन पर गर्व है. इस टीम की यही खूबी है. मुझे लगता है कि हमें सही रास्ता हाफ टाइम में मिला. ये आखिरकार चैंपियंस लीग का फाइनल था. और ब्रेक के पहले जैसा हम खेल रहे थे, वो काफी नहीं था." हालांकि वोल्फ्सबुर्ग ब्राजीलियाई स्ट्राइकर मार्ता की टीम के सामने कोई फेवरेट टीम नहीं थी. 28वें मिनट में मार्ता ने और 30वें मिनट में वेरोनिका बकेट ने गोल कर टिरेसो को आगे कर दिया था. लेकिन सेकंड हाफ में वोल्फ्सबुर्ग ने टिरेसो को पूरी तरह घेर लिया.

ब्रेक से आते ही अलेक्सांड्रा पॉप ने गोल दागा. कुछ ही सेकंड बाद टीम के पास स्कोर बराबर करने का मौका था लेकिन वो चूक गए. 53वें मिनट में वोल्फ्सबुर्ग फिर लौटा, जब कप्तान मार्टिना मुइलर ने टीम को आगे बढ़ाया. एक बार फिर प्रतिद्ंवद्वी टीम की मार्ता ने बताया कि उन्हें लगातार पांच साल से साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब क्यों मिल रहा है. हाफ टाइम के 10 मिनट बाद उन्होंने टीम के लिए एक गोल और दागा. वेरेना फाइस्ट, जिनका गुरुवार को जन्मदिन भी था, उन्होंने 68वें मिनट में गोल किया.

आखिर में 80वें मिनट में मुइलर के चौथे गोल के साथ जर्मनी की वोल्फ्सबुर्ग ने अपनी जीत पक्की कर ली.

एएम/एजेए (डीपीए)