1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइंत्ज मायूस, लिवरकूजेन निकला आगे

१४ नवम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में माइंत्ज के लिए बुरी खबर है. हनोवर ने उसे 1-0 से हरा दिया है. बायर लिवरकूजेन ने सेंट पाउली को 1-0 से हरा कर खिताब की दौड़ में अपना दावा बरकरार रखा है. वोल्फ्सबर्ग ने ड्रॉ खेला.

https://p.dw.com/p/Q856
लिवरकूजेन आगेतस्वीर: dapd

सेंट पाउली को 1-0 से हराने के साथ ही लिवरकूजेन लीग तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और माइंत्ज को उसने पीछे धकेल दिया है. माइंत्ज को हनोवर से 1-0 की हार का सामना करना पड़ा है. लिवरकूजेन के रेनाटो ऑगस्टो ने मैच के 81वें मिनट में बॉल को जब पाउली के गोल पोस्ट की ओर का रास्ता दिखाया तो टीम के समर्थक खुशी से झूम उठे. मैच में जबरदस्त धक्कामुक्की हुई और दोनों टीमों के सात खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाए गए.

लिवरकूजेन के अब 24 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. इतने ही अंक माइंत्ज के हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर लिवरकूजेन आगे निकल गया है.. पहले स्थान पर डोर्टमुंड है जिसने शनिवार को हैम्बर्ग को मात दी थी. माइंत्ज हनोवर के खिलाफ मैच में जीत की उम्मीद कर रहा था लेकिन 44वें मिनट में हनोवर को जो बढ़त मिली माइंत्ज उससे कभी नहीं उबर पाया. हनोवर के लिए सर्गियो पिंटो ने शानदार किक लगाई और माइंत्ज के गोलकीपर देखते रह गए.

Flash-Galerie Bundesliga 12. Spieltag 1. FSV Mainz 05 - Hannover 96
माइंत्स के बोर्न स्वेनसनतस्वीर: AP

बुंडेसलीगा के अन्य मैचों में कोलोन को म्योनचेन ग्लाडबाख के हाथों 4-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा. कोलोन की हार घरेलू मैदान पर हुई. वहीं काइजरलाउटर्न एक समय श्टुटगार्ट के खिलाफ 3-0 से पिछड़ रही थी लेकिन गजब का विश्वास और उत्साह दिखाते हुए उसने मैच को 3-3 से बराबर करने में उसने सफलता पाई. वोल्फ्सबर्ग ने शाल्के की टीम के साथ अपना मैच 2-2 से ड्रॉ खेला. ब्रैमन और फ्रैंकफर्ट का मैच भी गोलरहित रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी