1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्च माह की पहेली के विजेता

२८ मई २०१३

मार्च माह की पहेली के जवाब मिलने के बाद विजेताओं के नामों का एलान हो गया है. हर बार की तरह हमें ढेरों जवाब मिले. उनमें से हमें केवल दो ही नाम निकालने थे. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं भाग्यशाली विजेता.

https://p.dw.com/p/18fEm
Sendungslogo TV-Magazin "Manthan" (Hindi)
तस्वीर: DW

पहले आप रेडियो के जरिए हमसे जुड़े हुए थे. हमारे कार्यक्रमों को आप केवल सुन पाते थे लेकिन अब हम भारत में आपसे जुड़ते हैं मंथन के जरिए, हर शनिवार सुबह 10.30 बजे देखते हैं आप दूरदर्शन पर .

हमारे इस टीवी शो से ही जुड़ा था हमारी मार्च माह की पहेली का सवाल.

सवाल था: मंथन में किन विषयों पर चर्चा की जाती है?

ए. खानपान और पर्यटन
बी. खेल और संस्कृति
सी. विज्ञान और पर्यावरण

और सही उत्तर था: विज्ञान और पर्यावरण

इस पहेली पर हमें ईमेल, एसएमएस और डाक से कुल 1928 जवाब मिले हैं जिनमें से केवल सात गलत उत्तर थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. आई पॉड के विजेता हैं :

अभय कुमार, जूनागढ़, गुजरात

2. कलाई की घड़ी के विजेता :

सैयद तस्वर अली तैनात अली, सिल्लोद, औरंगाबाद, महाराष्ट्र

डॉयचे वेले हिंदी परिवार की ओर से आप दोनों के बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन