1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्च माह की पहेली

१ मार्च २०१४

जर्मनी में कार्निवल आपके लिए फिर से लाया है इनाम जीतने का मौका.

https://p.dw.com/p/1BHfd
Karneval 2014 Weiberfastnacht Köln
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी में हर साल पारंपरिक रूप से 11 नवंबर को 11 बजकर 11 मिनट पर कार्निवाल के सीजन की शुरुआत होती है. पांचवीं ऋतु के नाम से प्रसिद्ध इस सीजन का अंत फरवरी या मार्च में सोमवार को रोजेनमोंटाग की मशहूर झांकियों के साथ होता है. कार्निवाल के बाद और ईस्टर से पहले ईसाइयों के लिए उपवास का समय होता है जिसे लेंट के नाम से जाना जाता है. इसी उपवास से जुड़ा है हमारा इस माह की पहेली का सवाल.

सवाल: कार्निवाल के खत्म होने के बाद जो उपवास किया जाता है, उसकी अवधि कितने दिनों की होती है?

ए. 30 दिन

बी. 40 दिन

सी. 50 दिन

अपने जवाब आप हमें 31 मार्च 2014 तक इसी पेज पर दिए गए फीडबैक लिंक के जरिए भेज दें. कृपया अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे. सभी विजेताओं को अलग से भी सूचित किया जाएगा.