1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिल गए चोरी हुए बाघ और ऊंट

२३ जून २०१०

कनाडा के मॉन्ट्रियाल में किसी ने एक बाघ और दो ऊंट ही चोर लिए. एक सप्ताह पुलिस इन्हें ढूंढती रही. अब जाकर कही पुलिस को एक बाघ और दो ऊंट मिल गए हैं. तीनों की हालत ठीक बताई जाती है.

https://p.dw.com/p/O0PV
तस्वीर: Bilderbox

मोन्ट्रियाल में एक बाघ और दो ऊंटों को चिड़ियाघर के लिए भेजा रहा था. बीच रास्ते में कुछ देर आराम करने के लिए गाड़ी पार्किंग में रोकी गई. बस, यही मौका था कि दुस्साहसी चोर ने बाघ और ऊंटों को चुरा लिया. क्यूबेक के स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है चोरों ने इन जानवरों की अच्छी देखभाल की.

10.11.2005 pz kamel 2
तस्वीर: DW-TV

इन जानवरों के मालिकों का कहना है कि चोर असल में इन जानवरों को ले जा रहे एल्युमिनियम के कंटेनर की चोरी करना चाहते थे क्योंकि बाज़ार में इसका भाव अच्छा मिलता है. पुलिस को जानवरों को ले जाने वाला ट्रक तो चोरी के तुरंत बाद मिल ही गया था लेकिन जानवर ढूंढने में पुलिस को समय लगा.

इन तीन जानवरों को खोजने के लिए पूरे इलाके में कई सौ अधिकारियों को तैनात किया गया. मॉन्ट्रियाल से गायब हुए ये जानवर आखिरकार सेंट लिबॉइरे के पास मिले. पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात आदमी ने जानवरों के बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने योनस नाम के बाघ, शॉन और टोड नाम के ऊंट को बरामद किया.

जानवरों के डॉक्टर ने इनकी जांच करने के बाद कहा कि तीनों जानवरों की हालत ठीक है. इसके बाद बाघ और ऊंटों को बॉमैनविले, ओंटारियो के चिड़ियाघर में भेज दिया गया. सिरफिरे चोरों की तलाश जारी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह