1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई के समुद्र में 100 कंटेनर अब भी गायब

१७ अगस्त २०१०

मुंबई में दो मालवाहक जहाजों के बीच पिछले दिनों हुई टक्कर के बाद समुद्र में गिरे 100 कंटेनर अब भी गायब हैं. इनमें से दो में खतरनाक रासायनिक हैं. जहाजों की टक्कर के कारण काफी तेल समंदर में बह गया.

https://p.dw.com/p/OpA9
तस्वीर: AP

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के मुखिया राहुल अस्थाना ने बताया, "माल को निकालने का काम जारी है. ढाई सौ में से 100 कंटेनर अब भी लापता हैं." उन्होंने बताया कि इनमें से दो कंटेनरों में ज़हरीले रासायनिक हैं. पूरी कोशिश की जा रही है कि इन्हें जल्दी से जल्दी ढूंढा जाए और बाहर निकाला जाए.

7 अगस्त को एमएससी चित्रा और एवी खलीजिया-3 के बीच टक्कर हुई थी जिसके बाद चित्रा पर लदे 250 कंटेनर समंदर में डूब गए, जबकि जहाज भी टेढ़ा हो गया था. मुंबई के तट पर तेल रिसाव से पैदा खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए विदेशी विशेषज्ञों को बुलाया गया ताकि तेल रिसाव के कारण पैदा संकट और जहरीले कंटेनरों के मद्देनजर तेजी से सही कदम उठाए जा सकें.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें