1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में ओएनजीसी की पाइपलाइन से तेल रिसाव

२१ जनवरी २०११

मुंबई से लगते समुद्र से होकर गुजरने वाली तेल की पाइपलाइन में रिसाव की खबर आई है. रिसावा की जानकारी मिलने के साथ ही इस पाइप लाइन के जरिए तेल भेजने का काम रोक दिया गया है.

https://p.dw.com/p/100NW
तस्वीर: DW

सरकारी कंपनी ओएनजीसी के तेल कुएं की पाइपलाइन में दरार की खबर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर आई और इसके साथ ही इस पाइपलाइन से तेल भेजने का काम बंद कर दिया गया. ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"मुंबई हाई और बेसिन के तेल कुओं से तेल का उत्पादन दोबारा सुबर 9 बज कर 50 मिनट पर शुरू हुआ और अब दूसरी पाइपलाइन के जरिए तेल भेजा जा रहा है."

ओएनजीसी के बोट और तटरक्षक सेना की टीम पाइपलाइन को हुए नुकसान की मरम्मत में जुट गई हैं. ओएनजीसी अधिकारी ने पाइपलाइन को हुए नुकसान के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा "गोताखोरों को पाइपलाइन की मरम्मत के लिए लगाया गया है और उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.इसके बाद पता चल सकेगा कि पाइपलाइन में हुए रिसाव को पूरी तरह से ठीक करने के लिए क्या कदम उठानें पड़ेंगे.

Ölpest im Golf von Mexico
तस्वीर: AP

मुबंई हाई और बेरिन दोनों को मिला कर हर रोज करीब 2 लाख 47 हजार बैरल तेल का उत्पादन होता है और जितनी देर काम बंद रहा उससे शुक्रवार के उत्पादन में करीब 25 हजार बैरल की कमी आएगी. अभी ये पता नहीं चल सका है कि पाइपलाइन में आई दरार के कारण तेल की कितनी मात्रा समुद्र में बह गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें