1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में लोकल ट्रेन स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोग मरे

२९ सितम्बर २०१७

मुंबई में लोकल ट्रेन स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सुबह सुबह की भीड़ और उस पर भारी बरसात में मची भगदड़ के बाद लोग जान बचाने के लिए भागे.

https://p.dw.com/p/2kwKd
Indien Mumbai Massenpanik auf Fußgängerbrücker
तस्वीर: Reuters/Danish Siddiqui

मुंबई के आपदा प्रबंधन दल के प्रवक्ता तानाजी पवार ने कहा है कि मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है क्योंकि घायलों में कुछ की स्थिति बेहद गंभीर है. अस्पताल के अधिकारियों ने भी मरने वालों की तादाद की पुष्टि की है. इस बीच पुलिस का कहना है कि भगदड़ इस अफवाह के बाद भड़की कि पैदल यात्रियों के लिए बना एक पुल ढह गया है. सच्चाई यह थी कि पुल से कंक्रीट का एक टुकड़ा भर नीचे गिरा था. लोग पुल पर से हटने के लिए बदहवासी में भागने लगे और वहां भगदड़़ मच गयी. पुलिस कंट्रोल रूम का कहना है कि घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.

Indien Mumbai Massenpanik auf Fußgängerbrücker
तस्वीर: Reuters/Danish Siddiqui

इस बीच रेलवे प्रशासन की ओर से 30 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. रेलवे के प्रवक्ता रविंदर भाकर का कहना है कि बहुत से लोगों ने एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर बरसात से बचने के लिए पुल के नीचे छिपे हुए थे. रविंदर भाकर ने कहा, "भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं." टीवी पर आ रही तस्वीरों में कई घायलों को जमीन पर पड़े देखा जा सकता है जिन्हें स्थानीय लोग प्राथमिक उपचार देने की कोशिश कर रहे हैं.

Indien Mumbai Massenpanik auf Fußgängerbrücker
तस्वीर: Reuters/Danish Siddiqui

भारत में धार्मिक उत्सवों के दौरान भगदड़ मचने की खबरें अकसर आती रहती हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के प्रशासन के दावे अकसर खोखले साबित होते हैं.

एनआर/एके(एपी, रॉयटर्स)