1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत

३१ अगस्त २०१७

मुंबई में एक चार मंजिला इमारत के गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दर्जनों लोग इमारत के मलबे में फंसे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई भारी बरसात झेल रही है.

https://p.dw.com/p/2j7qC
Indien Bombai Einsturz eines Gebäudes
तस्वीर: Reuters/S. Andrade

बचावकर्मियों का दल इमारत के मलबे से लोगों को निकालने में जुटा है. हादसा गुरुवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर मुंबई के बेहद घनी आबादी वाले भेंडी बाजार में हुआ. मुंबई की आपदा नियंत्रण संस्था के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलबे से तीन लोगों के शव निकाले गये हैं. प्रवक्ता तानाजी कांबले ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "तीन लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. दो बचावकर्मी भी इस दौरान जख्मी हुए हैं."

Indien Bombai Einsturz eines Gebäudes
तस्वीर: Reuters/ANI

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के एक अधिकारी ने बताया, "माना जा रहा है कि मलबे में कम से कम 40 लोग फंसे हैं. 43 बचावकर्मियों का दल इन लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है." इस अधिकारी के मुताबिक इमारत में 8 या 9 परिवार रह रहे थे.

Indien Bombai Einsturz eines Gebäudes
तस्वीर: Reuters/ANI

हर साल बरसात के मौसम में मुंबई में इमारतों के गिरने की खबरें आती हैं. मंगलवार को यहां भारी बारिश हुई थी और उसकी वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. हजारों लोग उस दिन अपने दफ्तर या फिर किसी सहकर्मी के घर रुकने पर मजबूर हुए. बारिश के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. ठाणे के आपदा नियंत्रण विभाग के अधिकारी संतोष कदम ने एएफपी से कहा, "हम अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है."

Indien Bombai Einsturz eines Gebäudes
तस्वीर: Reuters/ANI

भेंडी बाजार मुंबई के ऐतिहासिक इलाकों में से है. यहां फिलहाल 60 करोड़ डॉलर की लागत से विकास की एक बड़ी परियोजना चल रही है जिसके तहत कई दशकों पुरानी छोटी छोटी इमारतों को हटा कर ऊंचे ऊंचे टावर बनाये जा रहे हैं. बीते सालों में मुंबई की कई इमारतें हादसों का शिकार हुई हैं. यहां सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं जो 100 साल से ज्यादा पुरानी हैं और जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके लिए अकसर निर्माण के लिए खराब सामान का इस्तेमाल और गलत वास्तु को जिम्मेदार माना जाता है.

Indien Bombai Einsturz eines Gebäudes
तस्वीर: Reuters/ANI

मुंबई में बहुत सारे लोग बेहद कम जगह में बने अपार्टमेंट्स में रहते हैं और एक एक इमारत सैकड़ों लोगों का घर है. निजी मकान मालिक और बिल्डर पैसा बचाने के लिए अकसर खराब सामान का इस्तेमाल करने के साथ ही गलत डिजायनों का भी सहारा लेते हैं. इसी साल 17 जुलाई को भी घाटकोपर के इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी थी जिसमें तीन महीने के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

2013 में एक आवासीय इमारत के गिरने से 60 लोगों की मौत हो गयी जो इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा हादसा था.

एनआर/एके (एएफपी)