1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई हमलों से जुड़ रहे हैं शहजाद के तार

७ मई २०१०

न्यू यॉर्क में बम विस्फोट की योजना के आरोपी फैसल शहजाद के संबंध मुंबई के आतंकवादी हमलों से भी जुड़ते जा रहे हैं. अमेरिकी मीडिया का कहना है कि पूछताछ में पता लगा है कि शहजाद के संबंध जैश ए मोहम्मद से भी रहे हैं.

https://p.dw.com/p/NH2H
तस्वीर: AP

अमेरिका की एबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले का एक मास्टरमाइंड फैसल शहजाद का बचपन का दोस्त रहा है. मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

हालांकि रिपोर्ट में पाकिस्तानी मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. मुंबई हमलों में शामिल एकमात्र जिन्दा आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को मौत की सजा मिल चुकी है, जबकि इसी मामले में लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी पर पाकिस्तान की अदालत में मुकदमा चल रहा है. एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने न्यू यॉर्क में बम विस्फोट की योजना से इनकार किया है लेकिन शहजाद के कारनामे की तारीफ की है. अमेरिकी टेलीविजन चैनल का कहना है कि शहजाद पाकिस्तानी तालिबान संगठन के पूर्व मुखिया बैतुल्लाह महसूद के भी संपर्क में रह चुका है. महसूद पिछले साल मारा गया था.

Flash-Galerie Anschläge Mumbai Indien 2008
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के सूत्रों का हवाला देते हुए एबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "महसूद शहजाद का पारिवारिक मित्र था. शहजाद पाकिस्तान के एक उच्च स्तरीय सैनिक अफसर का बेटा है और उसने अमेरिका की नागरिकता ले ली है."

अमेरिकी अधिकारी शहजाद से ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिलसिले में पूछताछ के लिए एफबीआई की एक टीम कराची भी पहुंच चुकी है, जिसने जैश ए मोहम्मद के पकड़े गए चार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शहजाद मोहम्मद रेहान नाम के एक शख्स के संपर्क में था, जो उसे पेशावर और वजीरिस्तान ले गया था और तालिबान संगठन से उसका परिचय कराया था. पाकिस्तान में जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, उनमें मोहम्मद रेहान भी शामिल है.

एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेहान जब कराची की बाथा मस्जिद में मंगलवार को सुबह की नमाज पढ़ कर निकल रहा था, तभी उसे हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्ट है कि इस मस्जिद को जैश ए मोहम्मद और मसूद अजहर मिल कर चलाते हैं. भारत ने बंधक बनाए गए विमान को छुड़ाने के बदले 1999 में अजहर को रिहा कर दिया था. अजहर के साथ शेख उमर को भी रिहा किया गया था, जिस पर वॉल स्ट्रीट जरनल के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या का आरोप है और जिसे इस मामले में मौत की सजा मिली है.

एबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैश ए मोहम्मद ने तालिबान के शासन काल में अफगानिस्तान में भी ट्रेनिंग कैंप लगाए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि शहजाद ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह पाकिस्तान के अंदर अमेरिकी मिसाइल हमलों से आहत था. वह यमन के कुख्यात धर्मगुरु अनवर अवलाकी से भी प्रभावित बताया जाता है, जो अमेरिकी नागरिक है और जिसने हाल के दिनों में कई विवादित बयान दिए हैं.

Flash-Galerie Pakistan: Hakimullah Mehsud und Anhänger
तस्वीर: picture alliance/dpa

न्यू यॉर्क में बम हमले की साजिश रचने के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एफबीआई का कहना है कि शहजाद पूछताछ में उनका सहयोग कर रहा है. कई दौर की पूछताछ के बाद अमेरिकी जांच एजेंसियों का कहना है कि अमेरिका और पाकिस्तान में जांच के बाद पता लगा है कि शहजाद तालिबान के संपर्क में रहा है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि ये संबंध किस स्तर पर थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा