1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुगाबे हुए 93 के, सत्ता में बने रहने पर जोर

२१ फ़रवरी २०१७

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे 93 साल के हुए. विश्व के सबसे उम्रदराज शासक रॉबर्ट मुगाबे ने अपनी साफ दिखती दुर्बलता और ढलते स्वास्थ्य के बावजूद कहा है कि वे 2018 में होने वाले चुनावों में फिर खड़े होंगे.

https://p.dw.com/p/2XxjI
Simbabwe Harare Präsident Robert Mugabe und Ehefrau Grace
ग्रेस और रोबर्ट मुगाबेतस्वीर: Reuters/P. Bulawayo

रॉबर्ट मुगाबे मंगलवार को अपना जन्मदिन एक प्राइवेट पार्टी में स्टाफ के साथ मनायेंगे. मुख्य समारोह शनिवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर बुलावायो के बाहर मोटोबो राष्ट्रीय पार्क में होगा जहां हजारों अधिकारी और उनकी जानू-पीएफ पार्टी के वफादार भाग लेंगे.

कभी खुशहाल रहे देश में चल रही आर्थिक उथल पुथल और मानवाधिकारों के हनन के आरोपों के बीच हो रही इस्तीफे की मांगों के बीच मुगाबे ने 2018 में फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा दोहराई. उन्होंने जल्द रिटायर होने की संभावनाओं को नकारते हुए कहा है कि उनकी पार्टी समझती है कि कोई स्वीकार्य विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, "इस्तीफे की मांग पार्टी के अंदर से आनी चाहिए. ऐसी स्थिति में मैं पद छोड़ दूंगा. यदि मैं समझता हूं कि और नहीं कर पाउंगा तो मैं पार्टी से कहूंगा कि वे मुझे पदमुक्त कर दें. लेकिन अभी मैं समझता हूं कि मैं नहीं नहीं कह सकता."

मुगाबे ने लगातार राजनीतिक प्रभाव हासिल कर रही अपनी पत्नी ग्रेस मुगाबे को उनके पक्ष में तेज तर्रार दलीलों के लिए फायरवर्क करार दिया है. 1980 में श्वेत अल्पसंख्यक शासन से आजादी के बाद से मुगाबे ने देश पर शासन किया है और आजादी के हीरो के रूप में अफ्रीकी नेताओं द्वारा उनका सम्मान किया जाता है. बढ़ती उम्र के कारण आलोचक मुगाबे के इस्तीफे की मांग करते रहे हैं. ग्रेस मुगाबे ने अपने पति का बचाव करते हुए यहां तक कहा है कि यदि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले मुगाबे की मौत हो जाती है तो सत्ताधारी पार्टी को उन्हें लाश के रूप में चुनाव में खड़ा करना चाहिए.

Dlamini-Zuma mit Robert Mugabe und Jacob Zuma
मुगाबे और दक्षिण अफ्रीका के जैकब जूमातस्वीर: Getty Images/AFP/M. Safodien

जन्मदिन से पहसे सरकारी टेलिविजन को दिये गये एक इंटरव्यू में मुगाबे ने कहा कि उनकी पत्नी की टिप्पणी को टेलिविजन पर दिखाया गया है. उन्होंने हंसते हुए पूछा, "फायरवर्क्स. है न?" 51 वर्षीय ग्रेस मुगाबे का राजनीतिक उभार विपक्ष और सत्ताधारी जानू-पीएफ पार्टी के कुछ नेताओं के लिए घबराहट की वजह है. उनकी आशंका है कि ग्रेस सरकार में बड़ी भूमिका के लिए तैयार हो रही हैं. राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी को लोगों द्वारा स्वीकार्य बताते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी की महिला शाखा ने उन्हें राजनीतिक महात्वाकांक्षाओं के कारण अपना प्रमुख चुना है. मुगाबे ने अपनी पत्नी को "अत्यंत" अनुभवी और "अत्यंत मजबूत चरित्र" बताया.

मुगाबे ने अब तक अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है. लेकिन ग्रेस को महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद उन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. उप राष्ट्रपति एमरसन म्नंगाग्वा भी नेता पद के गंभीर दावेदार हैं. ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार जिम्बाब्वे का आर्थिक प्रदर्शन साल 2000 में श्वेत किसानों के जमीन के अधिग्रहण के बाद से आधा रह गया है. लेकिन अश्वेत किसानों में जमीन के बंटवारे ने मुगाबे की लोकप्रियता बढ़ाई है.

एमजे/एके (एपी, एएफपी)