1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेडल जीतने वाले हरियाणवियों को मारुति

१७ अक्टूबर २०१०

नई दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतने वाले हरियाणा के 30 खिलाड़ियों समेत कुल 32 विजेताओं को मारुति कार दी जाएगी. हरियाणा सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान करने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/PfvO
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवालतस्वीर: AP

सम्मान पाने वालों में दो खिलाड़ी हरियाणा से खेलते नहीं हैं लेकिन उनका संबंध उसी राज्य से है. पहले हैं पहलवान सुशील कुमार जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता. दूसरी खिलाड़ी साइना नेहवाल हैं जिन्होंने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता.

Indien Commonwealth Games Delhi 2010
पहलवान सुशील कुमारतस्वीर: AP

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मारुति एसएक्स4 गाड़ी दी जाएगी. गोल्ड मेडल जीतने वालों में 15 हरियाणा से हैं. चांदी का पदक जीतने वाले सात खिलाड़ियों को मारुति डिजायर कार मिलेगी. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी वैगन आर कार पाएंगे.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा दिवस के मौके पर 1 नवंबर को इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और गाड़ी की चाबी देंगे. यह समारोह दिल्ली से लगते शहर सोनीपत में होगा. इस योजना में मारुति कार बनाने वाली कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड सरकार का सहयोग कर रही है. हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी दे रही है. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये मिलेंगे. सिल्वर मेडल विजेताओं को सात लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को पांच लाख रुपये मिलेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें