1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी कॉम ने की प्रियंका की तारीफ

१४ अगस्त २०१४

जहां कई आलोचकों का कहना है कि मेरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग सही नहीं है. वहीं खुद ओलंपिक विजेता मेरी कॉम प्रियंका की तारीफ करते नहीं थक रहीं.

https://p.dw.com/p/1Cudd
Mary Kom Boxerin Indien
तस्वीर: AFP/Getty Images

विश्व चैंपियन मुक्केबाज मेरी कॉम का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा ने उनके जीवन पर बनी फिल्म में शानदार काम किया है. इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं और निर्देशन ओमांग कुमार ने किया है. फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च होते ही प्रियंका के काम की चर्चा शुरू हो गई. पसीने में तरबतर उनकी तस्वीर ने खासी जिज्ञासा जगाई. हालांकि कई सवाल ऐसे भी उठे कि प्रियंका इस किरदार के लिए ज्यादा ग्लैमरस हैं, उनकी जगह किसी उत्तरपूर्वी लड़की को इस पात्र के लिए लिया जाना चाहिए था.

Filmplakat Mary Kom

मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग की सफलता के बाद मेरी कॉम को भरोसा है कि उनके जीवन पर बनी फिल्म मेरी कॉम भी सफल रहेगी और दर्शक इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के काम को पसंद करेंगे. प्रियंका ने इस किरदार के लिए मेरी कॉम के साथ घंटों ट्रेनिंग की और बॉक्सिंग के गुर बारीकी से सीखे. इस बारे में प्रियंका सोशल मीडिया पर भी लिखती रही हैं कि मेरी कॉम की ट्रेनिंग और दिनचर्या उनके लिए कितनी मुश्किल है.

मेरी कॉम ने कहा, "मैंने विशेष स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी और यह मुझे काफी पसंद आई. यह फिल्म देखकर काफी अच्छा लगा, फिल्म काफी अच्छी बनी है." उन्होंने कहा कि प्रियंका फिल्म में बेजोड़ लग रही है. उन्होंने शानदार काम किया और मैं उनके अभिनय से प्रभावित हूं. यह फिल्म पांच सितंबर को रिलीज हो रही है.

एसएफ/एएम (वार्ता)