1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मेरे से फिक्सिंग कराएगा, थप्पड़ मारूंगा"

५ सितम्बर २०१०

अपने थप्पड़ों के लिए बदनाम हरभजन सिंह कहते हैं कि वह फिर थप्पड़ चलाने में कतई नहीं हिचकेंगे. अगर किसी सट्टेबाज ने उनसे मैच फिक्सिंग करने को कहा. भज्जी कहते हैं कि उनके करियर में आज तक सट्टेबाज ने संपर्क नहीं किया.

https://p.dw.com/p/P4u2
तस्वीर: AP

हरभजन सिंह ने अपने बेबाक अंदाज में कहा, "अगर कोई सट्टेबाज मेरे पास आया तो मैं उसके कान के नीचे थप्पड़ जड़ दूंगा." भारत के एक निजी टेलीविजन चैनल पर बातचीत के दौरान भज्जी ने कहा, "मेरे करियर में अब तक किसी सट्टेबाज ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है. मुझे लगता ही नहीं है कि कोई ऐसा भी कर सकता है."

Indias Harbhajan Singh
"सट्टेबाजों को थप्पड़ मार दूंगा"तस्वीर: AP

भज्जी का कहना है कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेटरों के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग का आरोप साबित हो जाता है, तो यह बड़े शर्म की बात होगी. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि इंग्लैंड में क्या हुआ. मैंने अखबारों में पढ़ा लेकिन मुझे नहीं मालूम कि इसमें कितना सच है. जांच चल रही है और देखते हैं कि यह आरोप सच हैं या नहीं."

मौजूदा दौर में भारत के सबसे तजुर्बेकार स्पिनर का कहना है, "जब मैं भारत के लिए खेलता हूं तो मुझे बेहद गर्व होता है. मुझे नहीं मालूम कि लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं. अगर ऐसा हो रहा है, तो बेहद शर्म की बात है." उन्होंने कहा कि अगर यह साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके सजा होनी चाहिए.

दस साल पहले के मैच फिक्सिंग कांड के बारे में पूछे जाने पर भज्जी ने कहा कि वह उस वक्त बेहद युवा थे और टीम से अंदर बाहर होते रहते थे. लेकिन उनके कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को सजा मिली थी, उनका कहना है, जो दोषी है, सजा उसके लिए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें