1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं किसी आईपीएल पार्टी में नहीं गया: सचिन

३० मई २०१०

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर और सबसे सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, टी-20 वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के लिए आईपीएल की पार्टियों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

https://p.dw.com/p/NcTM
तस्वीर: AP

पुणे में मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ''पार्टियां और प्रदर्शन दो अलग बाते हैं. इन्हें एक दूसरे से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. यह हर एक खिलाड़ी पर है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझे.''

क्रिकेट के मैदान पर रनों और शतकों का अंबार लगाने वाले सचिन के मुताबिक टीम के हर खिलाड़ी को हमेशा अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ''पार्टियां तो पहले भी होती रही हैं.''

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर अब भी सवाल उठ रहे हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही कह चुके हैं, ''''खिलाड़ियों को अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए, उसे उबरने का मौक़ा देना चाहिए. आईपीएल के दौरान डे-नाइट मैच हुए, उसके बाद पार्टियां और फिर सुबह सुबह फ़्लाइट. इन सभी का शरीर पर असर पड़ता है. लेकिन अगर आप समझदार हैं तो मुझे नहीं लगता कि 45 दिन का क्रिकेट आपको निचोड़ देगा.''

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
तस्वीर: UNI

अंदरूनी तौर पर सचिन भी धोनी के बयान से सहमत दिखाई पड़ते हैं. अपनी टीम मुंबई इंडियंस को फाइनल तक ले जाने वाले 37 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''मैं किसी आईपीएल पार्टी में नहीं गया. मैं हमेशा अगले मैच की तैयारी में लगा रहता था.'' 21 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डटे सचिन का मानना है कि खिलाड़ियों के लिए फिटनेस और मानसिक मजबूती बेहद ज़रूरी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः आभा मोंढे