1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनेजरों की पसंद बीच नहीं

२ सितम्बर २०१३

कंपनियां हों या शहर, दोनों में ही अच्छे कर्मचारियों को लुभाने की होड़ चल रही है. अच्छे मैनेजर अगर चाहिए तो सिर्फ रेतीले बीच और शानदार मौसम आकर्षित नहीं करते. मामला कुछ और है.

https://p.dw.com/p/19a7e
तस्वीर: magann - Fotolia.com

एक सर्वे से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी की सुहानी गर्मियां या रेतीले बीच पर्यटकों को भले ही खूब लुभाते हों, लेकिन बेहतरीन मैनेजरों पर फंदा डालने के लिए ये काफी नहीं हैं.

भारत के शहरों के लिए जो विदेशी पूंजीनिवेश को आकर्षित करने की जी जान कोशिश कर रहे हैं, यह सर्वे अच्छी मिसाल हो सकता है कि जेटसेट मैनेजरों की पसंद क्या है? इन शहरों को रहने लायक बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?

सिडनी के बारे में दुनिया भर के 3000 मैनेजरों के बीच कराए गए सर्वे से पता चला है कि उनके लिए किसी शहर में रहने का फैसला काम पर निर्भर करता है. उनका कहना है कि काम की जगह को लोगों की पसंद बनाने के लिए सिडनी शहर के प्रशासन को और ज्यादा प्रयास करने होंगे.

सर्वे के अनुसार, "सिडनी की लाइफस्टाइल वैसे तो शहर का सबसे प्रमुख मार्केंटिंग पहलू है. अब उसके सामने चुनौती है कि वह वैश्विक प्रतिभाओं के करियर में क्या भूमिका निभा सकता है और कैसे वह करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले शहर के अच्छे बिंदुओं को आगे ला सकता है."
दुनिया में नई चुनौती ढूंढने वाले मैनेजर तभी दूसरे शहर में जाने का फैसला लेते हैं, जब वहां उनके लिए दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण परियोजनाएं हों. शहर में रहने का माहौल, कहीं भी आने जाने में आसानी या शहर की सुरक्षा उनकी दूसरी प्राथमिकता है. एक मैनेजर ने तो सर्वे के लिए यहां तक कहा, "सिडनी के लाइफ स्टाइल ऑफर की समय सीमा है."

Standard Chartered Bank
एशिया के बेंचमार्कतस्वीर: Kin Cheung/AP/dapd

न्यू साउथ वेल्स की प्रांतीय सरकार और सिडनी को प्रमोट करने वाली शहर की स्वतंत्र कमेटी ने अपने साझा सर्वे में स्वीकार किया है कि दुनिया की बेहतरीन प्रतिभाओं को पाने के लिए भारी प्रतिस्पर्धा है.

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का स्टॉक एक्सचेंज है और वहां दुनिया की कई प्रमुख कंपनियों के मुख्यालय हैं, उसके बावजूद उसे अमेरिका और यूरोप के शहरों से टक्कर लेनी पड़ रही है. इस बीच एशिया में नए औद्योगिक केंद्र खड़े हो रहे हैं. हांगकांग, सिंगापुर, शंघाई और टोक्यो इलाके के नए बेंचमार्क हैं.

द इकोनॉमिस्ट पत्रिका की इंटेलिजेंस यूनिट का वार्षिक सर्वे बताता है कि ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न शहर रहन सहन की गुणवत्ता सूची में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है, जबकि सिडनी इस सूची में सातवें स्थान पर है.

एमजे/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी