1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर

९ दिसम्बर २०१५

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका टाइम ने यूरोप का ताकतवर नेता बताया है और पर्सन ऑप द ईयर-2015 चुना है. दूसरे स्थान पर आईएस का स्वघोषित खलीफा अल बगदादी है.

https://p.dw.com/p/1HKru
Angela Merkel Person of the Year Time Magazine Ausschnitt
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Time Magazine

पत्रिका ने अंगेला मैर्केल को आजाद दुनिया का चांसलर बताया है और कहा है कि मौजूदा संकट में उन्होंने नेतृत्व का परिचय दिया है. पत्रिका का कहना है कि 61 वर्षीया चांसलर ने ग्रीस के वित्तीय संकट में, शरणार्थी संकट में और पेरिस पर आतंकी हमले के बाद सक्रियता दिखाई.

मैर्केल ने दूसरे मूल्यों का परिचय दिया, मानवीयता, भलमनसाहत और सहिष्णुता, यह दिखाने के लिए कि जर्मनी की ताकत का इस्तेमाल नष्ट करने के बदले बचाने के लिए किया जा सकता है.

टाइम पत्रिका की पर्सन ऑफ द ईयर की सूची में दूसरे नंबर पर वह इंसान है जिसने पत्रिका के अनुसार इस साल दुनिया को बदल कर रख दिया है.

टाइम पत्रिका यह टाइटल 1927 से हर साल देती है. पिछले तीस साल में मैर्केल पहली महिला हैं जो पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में टाइम के कवर पेज पर होंगी. पत्रिका ने खुद कहा है कि 1927 से यह सम्मान पाने वाली वह चौथी महिला हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टाइम पत्रिका की चुनाव के रेस में थे. पिछले साल यह सम्मान इबोला महामारी के खिलाफ काम करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को दिया गया था.