1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की ऐतिहासिक जीत

१६ मई २०१४

नरेंद्र मोदी की आंधी ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को उड़ा दिया है. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल कर चुकी है. एनडीए को भी भारी सफलता मिली है. कांग्रेस ने अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन किया है.

https://p.dw.com/p/1C10w
तस्वीर: Getty Images

आठ बजे शुरू हुई मतगणना के दो-तीन घंटे बाद ही साफ होने लगा कि आम चुनावों में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं बल्कि आंधी चली. जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी बीजेपी की बढ़त बढ़ती चली गई. पार्टी को कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में मतदाताओं का भारी समर्थन मिला है.

शाम तक सामने आए नतीजों से साफ हो गया कि बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए को करीब 340 सीटें मिलने जा रही हैं. अकेले बीजेपी 284 सीटें जीतती दिख रही है, यानी पार्टी को अकेले पूर्ण बहुमत मिल रहा है. 1984 के बाद यह पहला मौका है जब कोई पार्टी अकेले बहुमत हासिल कर रही है. बीजेपी 1947 के बाद बहुमत हासिल करने वाली पहली गैर कांग्रेसी पार्टी है.

2014 के नतीजे कांग्रेस के इतिहास के सबसे बुरे नतीजे हैं. भ्रष्टाचार, महंगाई, कुशासन और वंशवाद के आरोपों से घिरी पार्टी को 162 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों पर सिमट रही है.पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली है.

मतगणना के रुझान से शेयर बाजार भी झूम रहा है. मुंबई का सेंसेक्स 25,000 के पार हो गया है. रुपया भी मजबूत हुआ है. मई 2009 के बाद रुपया पहली बार 18 फीसदी उछला है.

ओएसजे/एए (पीटीआई, एएफपी)