1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की पत्नी चाहती हैं अपनी सुरक्षा पर जानकारी

एएम/एमजी (रॉयटर्स, एएफपी)२५ नवम्बर २०१४

सूचना के अधिकार के तहत मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने आवेदन भेजा है कि उन्हें बताया जाए कि कानून की किस धारा के तहत उन्हें सुरक्षा दी जा रही है.

https://p.dw.com/p/1DsaU
Jashodaben Modi
तस्वीर: AFP/Getty Images

शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी 62 साल की जशोदा बेन ने पूछा है कि उन्हें सुरक्षा क्यों दी जा रही है. जशोदा बेन ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री की पत्नी हूं. मैं जानना चाहती हूं कि कानून और संविधान की कौन सी धारा और अनुच्छेद के तहत मुझे सुरक्षा दी जा रही है और प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते और कौन सी सुविधाएं मुझे मिलती हैं."

रॉयटर्स समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा,, "मुझे हमेशा पांच सुरक्षा गार्ड घेरे रहते हैं. अक्सर मेरे रिश्तेदार या मैं उनके लिए खाना बनाते हैं. मेरी भाभी को उनके बिस्तर लगाने होते हैं. यह बहुत अप्रिय है और स्थिति और खराब हो जाती है जब मैं बाहर जाती हूं, क्योंकि मैं तो सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करती हूं और गार्ड मुझे एसी गाड़ियों में फॉलो करते हैं."

मोदी की पत्नी अपने भाइयों के साथ रहती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी 45 साल पहले ही उन्हें छोड़ कर चले गए थे. उस वक्त वह दोनों किशोर थे. उन्होंने कभी मोदी से तलाक लेने के बारे में नहीं सोचा और आजीवन मोदी के भले की प्रार्थना करती रहीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी अपनी पत्नी के बारे में नहीं बात की लेकिन उनके दोस्त और रिश्तेदारों के मुताबिक मोदी की शादी पारिवारिक व्यवस्था के तहत हुई थी जो उस समय की परंपरा थी, खासकर गरीबों के बीच.

जशोदा बेन के भाई अशोक मोदी ने कहा कि वह उनकी बहन का आरटीआई फाइल करने का फैसला सही मानते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी बहन की सुरक्षा के लिए तैनात कमांडो को कोई आधिकारिक ऑर्डर नहीं मिला है जिसके कारण वह मेरे घर पर तैनात हैं."

भारतीय कानून के मुताबिक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप प्रधानमंत्री और उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है.

अशोक मोदी ने कहा, "मैं अपने जीजा के लिए शर्म का कारण नहीं बनना चाहता लेकिन मुझे किसी फैंसी देखभाल की जरूरत नहीं है. लेकिन मैं चाहता हूं कि सरकार ये समझे कि सुरक्षा गार्ड मेरे परिवार के लिए आर्थिक जिम्मेदारी बनते जा रहे हैं."

एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक जशोदा बेन ने आरटीआई एप्लीकेशन में लिखा है, "इंदिरा गांधी को उनके ही बॉडीगार्ड ने मार दिया था. इसके कारण मैं डरी हुई हूं कृपया मुझे गार्ड्स के बारे में जानकारी दें."

उन्होंने अनुरोध किया है कि 48 घंटे के अंदर उन्हें जानकारी दी जाए क्योंकि यह जीवन और मृत्यु का सवाल है.