1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यात्रियों को बीच मझधार छोड़ डूब गई टूर कंपनी

१८ जुलाई २०१०

ब्रिटेन की एक टूर ऑपरेटर कंपनी गोल्डट्रेल डूब गई है. और यह कंपनी जिस वक्त डूबी है, तब इसके हजारों ग्राहक विदेशों में छुट्टियां मना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/OO8C
कंपनी के ग्राहकों को नहीं पता वे कैसे लौटेंगेतस्वीर: AP

यूं अचानक कंपनी के बोरिया बिस्तर समेट लेने से करीब 16 हजार ग्राहक अपनी छुट्टियों के बीच में ही फंस गए हैं.

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कंपनी के डूबने की सूचना दी. सर्रे से कामकाज चलाने वाली गोल्डट्रेल खासतौर पर तुर्की और ग्रीस की यात्राएं कराती रही है. यह आमतौर पर ट्रैवल एजेंटों के जरिए ही अपने टूर पैकेज बेचती है. शुक्रवार को अचानक इसके डूबने की खबर आई. उस वक्त करीब 16 हजार ग्राहक इसके टूर पैकजों पर विदेशों में छुट्टियां मना रहे थे.

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि इन यात्रियों को वापस लाने का प्रबंध किया जा रहा है. अथॉरिटी की कोशिश है कि यात्री छुट्टियां पूरी करके ही लौटें. इसके लिए तुर्की से उनकी यात्राएं पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी. लेकिन ग्रीक गए यात्रियों के सफर में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

गोल्डट्रेल के जो ग्राहक पैकेज ले चुके हैं, लेकिन अभी घूमने नहीं गए हैं, उनसे कहा गया है वे अपने ट्रैवल एजेंटों से यात्रा के बारे में पूछ लें क्योंकि गोल्डट्रेल की कोई फ्लाइट अब नहीं चलेगी. जो टिकट ले ली गई हैं, वे भी मान्य नहीं होंगी.

टूरिजम के लिहाज से ब्रिटेन के लिए यह साल का सबसे व्यस्त समय होता है. वहां के ज्यादातर स्कूल अगले हफ्ते से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हो रहे हैं. ऐसे में टूरिस्ट कंपनी का डूब जाना टूरिजम के लिए बड़ा झटका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार