1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएई में तनाव से मर रहे हैं भारतीय

४ अक्टूबर २०१०

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले ज्यादातर भारतीय तनाव की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल यूएई में 71 फीसदी भारतीय तनाव संबंधी बीमारियों के चलते मरे. नौकरी बन रही है तनाव का कारण.

https://p.dw.com/p/PTZp
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आंकड़े अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास ने जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2009 में यूएई में 403 भारतीयों की स्वाभाविक मौत हुई. इनमें से 71 फीसदी यानी 286 लोगों की मौत का कारण तनाव था. कई मामले ऐसे हैं जब जवान भारतीय की अचानक दौरा पड़ने से मौत हो गई.

दूतावास के रिकॉर्ड के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले भारतीयों को सबसे ज्यादा तनाव नौकरी को लेकर होता है. दूतावास अधिकारियों ने कहा कि सिर्फ 10 फीसदी लोग ही व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से उनके पास आते हैं. बाकी शिकायती नौकरी या दफ्तर को लेकर परेशान रहते हैं. ज्यादातर शिकायतें काम के माहौल और भेदभाव को लेकर होती हैं.

यूएई में इस वक्त करीब 17 लाख भारतीय रह रहे हैं. देश में स्थानीय निवासियों के बाद भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या दूसरे स्थान पर है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह

संपादन: ए जमाल