1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ के लिए अफरीदी की फील्डिंग

२७ मई २०१०

पाकिस्तान के नए कप्तान शाहिद अफरीदी ने पुराने कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को टीम में वापस लाने का अभियान तेज कर दिया है. अफरीदी चाहते हैं कि यूसुफ को टीम में वापस लिया जाए, जो संन्यास ले चुके हैं.

https://p.dw.com/p/NYlf
पाकिस्तान के नए कप्तानतस्वीर: AP

अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड जैसे देश में खेलने के लिए तजुर्बेकार खिलाड़ी की जरूरत है और मोहम्मद यूसुफ इसमें फिट बैठते हैं. पाकिस्तान टीम को अगले महीने इंग्लैंड जाकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं.

अफरीदी ने यूसुफ से बात भी की है. उन्होंने कहा, "मैंने यूसुफ और कुछ बड़े बुजुर्गों से बात की है. वे लोग यूसुफ को मना सकते हैं कि वे संन्यास छोड़ कर पाकिस्तान के लिए ग्राउंड पर उतरें."

अफरीदी को उम्मीद है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी. उन्होंने कहा, "मुझे पक्का यकीन है कि वे उनकी बात सुनेंगे और अपना इरादा बदल कर संन्यास छोड़ क्रिकेट में लौटेंगे."

अफरीदी का मानना है कि यूसुफ एक महान क्रिकेटर हैं और एक दो अभ्यास मैच खेल कर ही रंग में आ जाएंगे. हाल ही में पाकिस्तान ने अफरीदी को टेस्ट मैच का कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि खुद अफरीदी ने लंबे वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज खिलाड़ियों पर चाबुक चलाते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए थे. पूर्व कप्तानों यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ पर अनिश्चिताकल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि दूसरे खिलाड़ियों पर भी पाबंदी और जुर्माना ठोंका गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार