1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ ने टीम में वापसी की पेशकश ठुकराई

२८ मई २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने संन्यास छोड़ इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल होने की पेशकश खारिज कर दी है. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में शर्मनाक हार के बाद अपने ऊपर बैन लगाने के पीसीबी के फैसले से नाराज हैं.

https://p.dw.com/p/NbCm
नहीं आना वापसः यूसुफतस्वीर: AP

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के नए कप्तान शाहिद अफरीदी ने यूसुफ से संन्यास छोड़ टीम में शामिल होने की अपील की थी जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में यूसुफ ने कहा, "मैं रिटायरमेंट के बारे में अपने फैसले को नहीं बदलूंगा. भविष्य में क्या होगा, सिर्फ खुदा जानता है."

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिसके बाद मार्च में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कई खिलाड़ियों पर चाबुक चलाया. इसके तहत यूसुफ पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे निराश होकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

पूर्व कप्तान यूनुस खान और शोएब मलिक समेत जिन छह खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन की सज़ा मिली, उन्हें या तो प्रतिबंध का सामना करना पड़ा या फिर भारी जुर्माना चुकाना पड़ा. यूसुफ के प्रतिबंध के बावजूद अफरीदी ने उनसे टीम में वापस आने को कहा. पाकिस्तानी टीम इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ चार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी.

लेकिन यूसुफ को कप्तान अफरीदी की पेशकश में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, "बोर्ड ने बैन लगाकर जिस तरह का बर्ताव मेरे साथ किया, मैं अब भी उससे खफा हूं. मेरे साथ यह नहीं होना चाहिए था. मैंने अपनी टीम के लिए हमेशा 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है. मुझे नहीं लगता कि इस समय मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं. मैं अगले सीज़न में घरेलू क्रिकेट खेलने की सोच रहा हूं. देखिए क्या होता है."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और इंग्लैंड दौरे के लिए 35 संभावितों की सूची में यूनुस और मलिक का नाम शामिल किया है. लेकिन टीम में उनका चुना जाना बैन खत्म करने की अपील पर होने वाले फैसले के आधार पर ही होगा. यूसुफ ने कोई अपील नहीं की है. यूसुफ ने 88 टेस्ट और 282 वनडे खेले हैं और 2006 में पाकिस्तान के आखिरी इंग्लैंड दौरे में उन्होंने तीन टेस्ट शतक जमाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ईशा भाटिया